Mukesh Ambani की कंपनी मार्केट में उतारेगी नए चिप्स, सिर्फ 10 रुपये में मिलेगा टोमेटो, चीज और कॉर्न का स्वाद

नेहा दुबे | Updated:May 27, 2023, 02:09 PM IST

Isha Ambani and Mukesh Ambani

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने रिलायंस रिटेल को FMCG सेक्टर में बेहतर बनाने के लिए जनरल मिल्स के साथ हाथ मिला लिया है. इससे कंपनी देश में स्नैक्स के क्षेत्र में अग्रणी बन सकेगी.

डीएनए हिंदी: भारत के अरबपति बिजनेसमैन और रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के मालिक मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने रिलायंस रिटेल (Reliance Retail) को FMCG सेक्टर में पहचान दिलाने के लिए और तेजी से स्नैक्स सेगमेंट में प्रवेश करने के लिए जनरल मिल्स (General Mills) के साथ हाथ मिला लिया है. बता दें कि जनरल मिल्स यूएस बेस्ड ब्रांडेड प्रोसेस्ड कंज्यूमर फूड्स का मैन्युफैक्चरर है और दुनिया भर के विभिन्न देशों में अपना माल पहुंचाता है.

रिलायंस रिटेल की एफएमसीजी शाखा रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (RCPL) ने शुक्रवार को भारत में एलन के बुगल्स के लॉन्च के साथ स्नैक्स सेगमेंट में कंपनी के प्रवेश की घोषणा की. लेज़ (Lays), बिंगो (Bingo), डोरिटोस (Doritos), पार्ले वेफ़र्स (Parle Wafers), हल्दीराम (Haldiram), प्रिंगल्स (Pringles), अंकल चिप्स (Uncle Chipps) और टैगज़ (TagZ) वर्तमान में इडिया में सबसे लोकप्रिय स्नैक चिप्स ब्रांड हैं.

यह भी पढ़ें:  IIT से किया ड्राप, आज है 12100 करोड़ का मालिक, कौन है ये शख्स?

एक बयान में कहा गया कि, "पहली बार, भारत में स्नैकर्स बुगल्स का आनंद ले सकते हैं, 50 से अधिक वर्षों की विरासत के साथ अंतर्राष्ट्रीय कॉर्न चिप्स स्नैक्स ब्रांड, जनरल मिल्स के स्वामित्व में है और यूके, यूएस और मध्य पूर्व सहित प्रमुख वैश्विक बाजारों में उपलब्ध है."

एलन के बगल्स ब्रांड के तहत, आरसीपीएल (RCPL) 10 रुपये से शुरू होने वाले अपने प्रोडक्ट्स की पेशकश करेगा. स्नैक्स विभिन्न स्वादों जैसे मूल (नमकीन), टमाटर और पनीर में आएंगे. शुरुआत में एलन के बुगल्स को रिलायंस द्वारा केरल में लॉन्च किया जाएगा और फिर कंपनी देश भर में कारोबार का विस्तार करेगी.

रिलायंस रिटेल ने एक बयान में कहा कि, "एलन के लॉन्च के साथ, हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि भारतीय उपभोक्ता अपनी स्नैकिंग जरूरतों को पूरा करने के लिए समृद्ध और प्रीमियम पेशकशों का स्वाद लें और आनंद लें. हम स्वाद प्रोफ़ाइल पर अधिक ध्यान देने के साथ बढ़ते पश्चिमी स्नैक्स बाजार में सक्रिय रूप से भाग लेने का इरादा रखते हैं और समग्र अनुभव प्रदान करते हैं."

जनरल मिल्स इंडिया के वित्त निदेशक शेषाद्री सावलगी ने कहा: "जनरल मिल्स विश्व स्तर पर अपने सबसे पसंदीदा ब्रांडों में से एक. बुगल्स (Bugles) को भारत में पाकर रोमांचित है. बगल्स एक हल्के और हवादार क्रंच के साथ प्रतिष्ठित शंकु के आकार के मकई के चिप्स हैं.”

आरसीपीएल (RCPL) रिलायंस रिटेल की एफएमसीजी शाखा है, जिसका उद्देश्य भारत में 110 अरब अमेरिकी डॉलर के एफएमसीजी क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी बनना है.

अगस्त 2022 में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने बेटी ईशा अंबानी (Isha Ambani) को रिलायंस रिटेल के नए लीडर के रूप में पेश किया था. रिलायंस रिटेल (Reliance Retail) रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries Ltd) की सहायक कंपनी है. भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Mukesh Ambani Isha Ambani Who is Isha Ambani reliance retail