अब बिना इंटरनेट के देख सकेंगे OTT कंटेंट, जानें क्या होने जा रहा बदलाव

Written By नेहा दुबे | Updated: Aug 08, 2023, 04:57 PM IST

OTT Channel

अगर आप डेटा के बिना OTT देखने की कल्पना करते हैं तो जल्द ही आपका यह सपना सच हो सकता है.

डीएनए हिंदी: अगर इंटरनेट के बिना OTT कंटेंट देखने को मिले तो कैसा लगेगा. दरअसल अब आप बिना इंटरनेट यानी की डेटा खर्च किए बिना OTT चैनल का लाभ उठा सकेंगे. इसके लिए आप डायरेक्ट टू मोबाइल यानी डी2एम टेक्नोलॉजी से फायदा ले सकेंगे.  केन्द्रीय दूरसंचार विभाग, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने इसके लिए IIT कानपुर में काम शुरू कर दिया है. अगले हफ्ते से ये टीम इस टेक्नोलॉजी पर दूरसंचार ऑपरेटरों से कम्यूनिकेट करेगी. 

यह भी पढ़ें:  National Pension Scheme: अगर NPS में करने जा रहे निवेश तो इन बातों का रखें ध्यान

D2M तकनीक कैसे संचालित होती है?

यह ब्रॉडबैंड और प्रसारण प्रौद्योगिकियों का संयुक्त टेक्नोलॉजी हैं. D2M वही तकनीक है जिसका उपयोग मोबाइल उपकरणों पर FM रेडियो प्रसारित करने के लिए किया जाता है. रेडियो फ्रीक्वेंसी फोन के रिसीवर द्वारा उठाई जाएगी. इसके लिए 526-582 मेगाहर्ट्ज बैंड को उपयोग के लिए तैयार किया जा रहा है. टीवी ट्रांसमीटर वर्तमान में इस बैंड में काम कर रहे हैं.

2026 तक देश में 100 करोड़ से ज्यादा होंगे स्मार्टफोन यूजर 

फिलहाल देश में 21 से 22 करोड़ से ज्यादा लोगों के घरों में टीवी है. स्मार्टफोन उपयोगकर्ताओं की संख्या 800 मिलियन से अधिक हो गई है और 2026 तक यह संख्या 1 बिलियन तक पहुंच जाएगी. टीवी सामग्री को बड़े दर्शकों तक पहुंचाने के लिए सरकार फोन को सबसे महत्वपूर्ण मंच मानती है. सरकार इसका इस्तेमाल आपातकालीन सेवाओं और शिक्षा के प्रसारण के लिए करना चाहती है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.