डीएनए हिंदी: अगर आप दिल्ली-एनसीआर में रहते हैं तो यह खबर आपके लिए. खासकर अगर आप नोएडा, फरीदाबाद, बल्लभगढ़, दिल्ली और पलवल से आना-जाना करते हैं. इन रुट्स पर सफर करने वालों के लिए सरकार एक 6 लेन का हाईवे बना रही है. जानकारी के मुताबिक इस हाईवे की लम्बाई 50 किलोमीटर है और इसका फायदा उत्तर प्रदेश, दिल्ली और हरियाणा के लोगों को होगा. केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इसकी फोटो सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्वीटर (Tweeter) पर शेयर की है.
इस हाईवे से क्या फायदा होगा?
दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाले इस हाईवे से दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे तक आने में 3 घंटे का समय बचेगा. बता दें कि इसका निर्माण कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे (KMP Expressway) के पास किया जा रहा है. सरकार इस प्रोजेक्ट के लिए कुल 2,627 करोड़ रुपये खर्च कर रही है. इसे आगरा और गुरुग्राम नहर के बराबर में बनाया जा रहा है.
इन तीन राज्यों को होगा फायदा
केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि भारतमाला प्रोजेक्ट (Bharatmala Pariyojana) के तहत इस 50 किलोमीटर लंबे 6 लेन हाईवे का डेवलपमेंट किया जा रहा है. यह हाईवे 148 के केएमपी जंक्शन के पास जैतपुर-पुस्ता रोड (Jaitpur Pushta Road Highway) से शुरू हो रहा है. इस हाईवे के बनने की वजह से दिल्ली, उत्तर प्रदेश और हरियाणा को फायदा होगा. दिल्ली, फरीदाबाद, पलवल, नोएडा और बल्लभगढ़ सफर करने वाले लोगों का समय बचेगा. साथ ही नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने ट्वीट कर कहा कि हाईवे नोएडा और दिल्ली से दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के बीच यह 3 से 4 घंटे का टाइम बचाएगा.
सरकार दिल्ली-गुरुग्राम की कनेक्टिविटी पर भी बना रही योजना
सरकार दिल्ली-एनसीआर के बीच बेहतर कनेक्टिविटी के लिए भी बेहतर कार्य परियोजना में जुट गई है. इसके लिए सरकार कई रोड प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही है. इसके लिए सरकार दिल्ली-गुरुग्राम के बीच कनेक्टिविटी के लिए देश का पहला अर्बन एक्सप्रेस-वे, द्वारका एक्सप्रेस-वे बना रही है. सरकार इस प्रोजेक्ट पर 9 हजार करोड़ रुपये खर्च कर रही है. देश में सरकार वर्ल्ड क्लास रोड इंफ्रास्ट्रक्चर (Road Infrastructure) तैयार कर रही है.
यह भी पढ़ें:
IRCTC: स्लीपर क्लास की टिकट पर लें एसी कोच का मजा, नहीं देना पड़ेगा एक्स्ट्रा चार्ज
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.