डीएनए हिंदी: अगर आप अब तक बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे (Bundelkhand Expressway) से फ्री में सफ़र का मजा करते आ रहे हैं, तो अब यह मजा आपके जेब पर भारी पड़ेगी. दरअसल उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (UPEIDA) जल्द ही इस एक्सप्रेसवे पर टोल वसूली का टेंडर जारी करने वाली है. कयास लगाया जा रहा है की इस महीने के अंत तक वाहन चालकों से टोल वसूली की जाने लगेगी.बता दें कि 16 जुलाई 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया था. उद्घाटन के बाद से लेकर अब तक ये एक्सप्रेसवे टैक्स फ्री था लेकिन अब जल्द ही वाहन चालकों को अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी.
कहां से कहां तक है बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे
बता दें बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे चित्रकूट के भरतकूप के पास से शुरू होकर इटावा तक जाती है. यहां से यह आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे से जुड़ते हुए यमुना एक्सप्रेसवे से मिलती है. बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे कि वजह से वाहन चालक अब चित्रकूट से दिल्ली तक की सफ़र सिर्फ 8 घंटे में पूरी कर सकते हैं. बता दें कि बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर टोटल 6 टोल प्लाजा और 7 रैंप प्लाजा हैं.
चित्रकूट से दिल्ली पहुंचना हुआ आसान
बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे की वजह से चित्रकूट से दिल्ली तक की दूरी काफी कम हो गई है. जिससे चित्रकूट से दिल्ली पहुंचना काफी आसान हो गया है. पहले जहां लोगों को चित्रकूट से दिल्ली के सफ़र के लिए 12 से 13 घंटे बिताने पड़ते थे वहीं अब इस एक्सप्रेसवे से यह दूरी महज 8 घंटे में पूरी हो जाती है. बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे कुल 296.07 किलोमीटर लंबा है.
कितना देना पड़ेगा टोल टैक्स
बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के जरिए दिल्ली तक के सफ़र के लिए चार पहिया वाहन से सफ़र करने के लिए लगभग 610 रुपये टोल टैक्स (Bundelkhand Expressway Toll Price) के देने पड़ सकते हैं. वहीं अगर आप भारी वाहन यानी की बस या ट्रक से जा रहे हैं तो आपको 935 रुपये देने पड़ सकते हैं. हालांकि हल्के कमर्शियल व्हीकल से आपको 665 रुपये देने पड़ सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
Rent Agreement Online: सिर्फ 11 महीने के लिए ही क्यों बनाए जाते हैं रेंट एग्रीमेंट, जानिए यहां
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर