Pension Update: इस राज्य के लोग 31 जनवरी तक करा लें वेरिफिकेशन, वरना नहीं मिलेगी पेंशन

नेहा दुबे | Updated:Jan 21, 2023, 05:06 PM IST

Pensioners Pension Update

Pensioners Pension Update 2023: अगर आप पेंशनर हैं तो 31 जनवरी तक बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन करवा लें वरना आपको पेंशन की सुविधा नहीं मिलेगी.

डीएनए हिंदी: राजस्थान के लाखों पेंशनरों के लिए राहत भरी खबर है. राज्य सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन (Pensioners Pension Update 2023) के तहत पेंशनरों (वृद्धावस्था, विधवा, विशेष रूप से विकलांग) के लिए बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन की अंतिम तिथि 31 जनवरी तक बढ़ा दी है. जिन पेंशनरों ने अभी तक एनुअल फिजिकल वेरिफिकेशन नहीं किया है, वे इसे जल्द करवा लें. नहीं तो पेंशन अटक सकती है या पेंशन से वंचित होना पड़ सकता है. ऐसे में पात्र ई-मित्र (e-Mitra) के जरिए फिजिकल वेरिफिकेशन भी करा सकते हैं.

इतने लोगों का पेंशन के लिए नहीं हुआ है वेरिफिकेशन

नागौर में अब तक 1 लाख 67 हजार पेंशनरों का सत्यापन नहीं हो पाया है और सवाई माधोपुर जिले में 48 हजार 459 पेंशनरों का सत्यापन होना बाकी है. इसलिए 31 जनवरी से पहले वेरिफिकेशन करा लें, अन्यथा सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्राप्त करने के लिए बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन नहीं किया जाएगा. ऐसे में उनकी पेंशन बंद हो जाएगी. पेंशनभोगी आधार कार्ड (Aadhaar Card), जन आधार कार्ड (Jan Aadhaar Card) आदि डॉक्यूमेंट नजदीकी ई-मित्र केंद्र पर ले जाकर पेंशन वेरिफिकेशन करवा सकते हैं. हर साल नवंबर और दिसंबर में बायोमीट्रिक के जरिए पेंशनभोगी जन आधार से जुड़ी किसी अन्य सरकारी योजना का लाभ ले सकता है. ऐसे पेंशनभोगियों का फिजिकल वेरिफिकेशन कराने की जरुरत नहीं है.

फेस स्कैनिंग से वेरिफिकेशन

फेस स्कैनिंग के जरिए भी पेंशनरों का वेरिफिकेशन किया जा सकेगा, इसके लिए प्रदेश में 26 जनवरी से फेस ऑथेंटिकेशन सिस्टम शुरू किया जाएगा. इससे आप घर बैठे अपने स्मार्ट फोन से वेरिफिकेशन कर सकेंगे. इससे प्रदेश के करीब 94 लाख पेंशनरों को लाभ होगा. विभाग अब जिन पेंशनरों के अंगूठे और आंखों का स्कैन मैच नहीं कर रहा है, उनका वेरिफिकेशन करेगा फिर फेस ऑथेंटिकेशन के जरिए उनका वेरिफिकेशन किया जाएगा. इस व्यवस्था के लागू होने के बाद राजस्थान सामाजिक पेंशन योजना में फिजिकल सत्यापन की यह सुविधा देने वाला देश का पहला राज्य बन जाएगा.

इन तरीकों से भी वेरिफिकेशन किया जा सकता है

पेंशनभोगी एनुअल फिजिकल वेरिफिकेशन के लिए ई-मित्र कियोस्क (E-Mitra Kiosk), राजीव गांधी सेवा केंद्र (Rajiv Gandhi Seva Kendra), ई-मित्र प्लस ( E-Mitra Plus) आदि केंद्रों पर फिंगरप्रिंट बायोमेट्रिक कर सकते हैं.

पेंशनभोगी अपना पीपीओ (PPO), आधार कार्ड (Aadhaar Card) या जन आधार कार्ड लेकर बायोमेट्रिक सत्यापन में किसी प्रकार की कठिनाई होने पर अनुमंडल कार्यालय में उपस्थित होकर प्रिंट द्वारा अपना एनुअल वेरिफिकेशन करा सकते हैं.

फिंगरप्रिंट बायोमेट्रिक्स से वंचित पेंशनरों का फिजिकल वेरिफिकेशन आइरिस स्कैन के माध्यम से भी किया जा सकता है.

अगर पेंशनर व्यक्तिगत रूप से पेंशन स्वीकृति अधिकारी (Development Officer, Sub-Divisional Officer) के सामने उपस्थित होता है तो संबंधित के पीपीओ नंबर (PPO Number) दर्ज करने के बाद पेंशनर के रजिस्टर्ड मोबाइल पर मिले ओटीपी (OTP) के आधार पर अधिकारी व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होगा. एसएसपी पोर्टल पर पेंशनभोगी अपने स्वयं के एसएसओ आईडी के जरिए वेरिफिकेशन कर सकता है.

यह भी पढ़ें:  Fixed Deposit : ये बैंक दे रहा FD पर 8% का ब्याज, जानें पूरी डिटेल

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

EPFO epfo alert epfo pension hike Atal Pension Yojna