जनता की जेब पर पड़ सकता है असर, जानिए पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी पर सरकार ने दिए क्या संकेत?

Written By नेहा दुबे | Updated: Oct 13, 2023, 05:47 PM IST

इजराइल और फिलिस्तीन के बीच चल रहे युद्ध की वजह से ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमतों में 6 प्रतिशत की तेजी आई है जिसका असर भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर भी पड़ सकता है.

डीएनए हिंदी: इजराइल और फिलिस्तीन के बीच चल रहे संघर्ष के दौरान पेट्रोल और डीजल की कीमतों को लेकर एक बड़ा बयान सामने आया है. दरअसल 13 अक्टूबर, 2023 को पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हो सकती है. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण यह कदम उठाना पड़ सकता है.

पुरी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें पिछले कुछ दिनों में बढ़ी हैं. यह बढ़ोतरी रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण हुई है. रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण वैश्विक अर्थव्यवस्था पर असर पड़ रहा है. इस युद्ध के कारण कच्चे तेल की मांग बढ़ रही है, जिससे कीमतों में वृद्धि हो रही है.

पुरी ने कहा कि सरकार पेट्रोल और डीजल की कीमतों को नियंत्रित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. हालांकि, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतों में बढ़ोतरी के कारण कीमतों को स्थिर रखना मुश्किल हो रहा है.

पुरी के इस बयान के बाद आम लोगों में चिंता बढ़ गई है. लोग उम्मीद कर रहे हैं कि सरकार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी को रोकने के लिए कुछ कदम उठाएगी.

यह भी पढ़ें:  Paytm Travel Carnival Sale कल हो रहा खत्म, ट्रेन से लेकर फ्लाइट तक पर मिल रहा भारी डिस्काउंट

यहां कुछ संभावित कारण दिए गए हैं जिनकी वजह से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हो सकती है:

  • अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी: रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है. यह बढ़ोतरी भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतों को प्रभावित करेगी.
  • अमेरिका में ब्याज दरों में वृद्धि: अमेरिका में ब्याज दरों में वृद्धि होने से डॉलर की कीमत बढ़ेगी. इससे भारत में आयातित कच्चे तेल की कीमत बढ़ेगी, जिससे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हो सकती है.
  • भारत में आर्थिक विकास की दर में कमी: अगर भारत में आर्थिक विकास की दर में कमी आती है, तो मांग में कमी आएगी. इससे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी आ सकती है. हालांकि, अभी तक ऐसा कोई संकेत नहीं है कि भारत में आर्थिक विकास की दर में कमी आएगी.

अगर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी होती है, तो आम लोगों पर इसका सीधा असर पड़ेगा. इससे महंगाई बढ़ेगी और लोगों की जेब पर बोझ बढ़ेगा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर