डीएनए हिंदी: दिवाली के बाद सोमवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों (Petrol-Diesel Price) में बदलाव देखने को मिला. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है, जबकि डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. इन कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
हालांकि, दिल्ली के पड़ोसी शहर नोएडा में पेट्रोल की कीमत में 20 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. नोएडा में पेट्रोल अब 100.22 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. वहीं, डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है और यह 92.42 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है.
यह भी पढ़ें:
Diwali Muhurat Trading 2023: दिवाली पर हुई धन की बरसात, 6 मिनट में लोग हुए मालामाल
गाजियाबाद में भी पेट्रोल की कीमत में 20 पैसे की कमी आई है. गाजियाबाद में पेट्रोल अब 98.62 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. वहीं, डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है और यह 89.82 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है.
आज देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम इस प्रकार हैं:
शहर पेट्रोल (रुपये/लीटर) डीजल (रुपये/लीटर)
दिल्ली 96.72 89.62
मुंबई 106.31 94.27
चेन्नई 102.63 94.24
कोलकाता 106.03 92.76
नोएडा 100.22 92.42
गाजियाबाद 98.62 89.82
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.