डीएनए हिंदीः देश में तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं जिसमें ज्यादा बदलाव नहीं दिख रहे हैं. हालांकि कुछ राज्यों में कीमतों में थोड़ा उछाल देखने को मिला है जिसमें उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और हरियाणा शामिल है. उत्तर प्रदेश में पेट्रोल की कीमत में 33 प्रतिशत की तेजी आई है और अब यह 96.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.80 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. वहीं पश्चिम बंगाल में भी पेट्रोल की कीमत में 44 पैसे की बढ़त देखी गई है जिसकी बाद यह 107.26 रुपये और डीजल 41 पैसे की तेजी के साथ 93.90 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. हरियाणा में भी पेट्रोल की कीमत में 28 पैसे का उछाल आया है.
इसके अलावा कुछ राज्यों में कीमत में गिरावट भी दर्ज की गई है जिसमें हिमाचल प्रदेश में पेट्रोल की कीमत 63 पैसे गिरकर 95.07 रुपये और डीजल 57 पैसे गिरकर 84.38 रुपये पर पहुंच गया है. इसके अलावा नोएडा, गाजियाबाद, लखनऊ, पटना और पोर्टब्लेयर के भी पेट्रोल और डीजल के नए भाव जारी किए गए हैं जो इस प्रकार है...
- नोएडा में पेट्रोल 96.65 रुपये और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर
- गाजियाबाद में 96.58 रुपये और डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर
- लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर
- पटना में पेट्रोल 107.59 रुपये और डीजल 94.36 रुपये प्रति लीटर
- पोर्टब्लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर
ये हैं चार महानगरों में पेट्रोल और डीजल के दाम
- दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
- मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
- कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
- चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
ऐसे जानें अपने शहर के पेट्रोल और डीजल के दाम
आपको बता दें कि तेल कंपनियां रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आए बदलाव को जारी करती हैं. ऐसे में यदि आप अपने शहर में पेट्रोल और डीजल के दाम जानना चाहते हैं तो एक मैसेज लिखकर भेजना होगा जिसके बाद आपको पेट्रोल-और डीजल का दाम मिनटों में पता चल जाएगा.
- इंडियन ऑयल कस्टमर्स को RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर मैसेज करना होगा.
- BPCL के ग्राहकों को RSP व अपने शहर का कोड लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS करना होगा.
- HPCL उपभोक्ताओं को HPPrice व अपने शहर का कोड लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर रेट पता कर सकते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.