डीएनए हिंदी: भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतें 25 अक्टूबर 2023 को स्थिर रहीं. दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.65 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल की कीमत 89.66 रुपये प्रति लीटर है. भारत सरकार ने 6 अप्रैल 2022 को पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में कटौती की थी. इस कटौती के बाद, पेट्रोल की कीमत 10.40 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 7.10 रुपये प्रति लीटर कम हो गई थी.
हालांकि, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें बढ़ रही हैं. इससे आशंका है कि भारत सरकार को पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क बढ़ाने की जरुरत पड़ सकती है.
यह भी पढ़ें:
Vande Bharat एक्सप्रेस ट्रेन की वजह से सस्ती हुई हवाई जहाज से यात्रा, जानें वजह
यहां भारत के कुछ प्रमुख शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें दी गई हैं:
शहर पेट्रोल (रुपये प्रति लीटर) डीजल (रुपये प्रति लीटर)
दिल्ली 96.65 89.66
मुंबई 110.92 96.32
कोलकाता 104.39 91.67
चेन्नई 102.55 92.46
बेंगलुरु 102.89 90.92
आप अपने शहर में पेट्रोल और डीजल की कीमतें जानने के लिए इंडियन ऑयल की वेबसाइट या मोबाइल ऐप का उपयोग कर सकते हैं.
इसके अलावा अपने शहर का पेट्रोल-डीजल की कीमतों को जानने के लिए आप SMS कर सकते हैं. इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 पर और HPCL के कस्टमर HPPRICE<डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर सेंड कर सकते हैं. वहीं BPCL के कस्टमर RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 पर भेज सकते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर