इस बार यूपी के 21 लाख किसानों को नहीं मिलेगी PM Kisan Yojana की 13वीं किस्त, जानिए वजह

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Dec 04, 2022, 04:10 PM IST

सरकार ने 21 लाख किसानों के अपात्र मिलने पर उनकी किस्त रोक दी है. अब इन किसानों को वापस देनी होगी योजना के तहत मिली धनराशि.

डीएनए हिंदी: केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 13वीं किस्त माह के आखिरी या पहले हफ्ते में जारी हो जाएगी. इस योजना के देश भर में करोड़ों लाभार्थी किसान किस्त आने का इंतजार कर रहे हैं. इनमें से 21 लाख किसानों को निराशा मिलने वाली है. इन किसानों को योजना की 13वीं किस्त नहीं दी जाएगी. यह सभी किसान उत्तर प्रदेश के हैं. 

हर चौथे माह 2-2 हजार रुपये की​ किस्त देती है सरकार

केंद्र सरकार देश किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को साल में 6000 रुपये की राशि देती है. सरकार 6 हजार रुपयों को चार महीने में 2-2 हजार रुपये की किस्त के रूप में किसानों के अकाउंट में भेजती है. इस योजना के नियमों के ​तहत सिर्फ पात्र किसानों को ही मोदी सरकार खाते में रुपया भेजती है. अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो  पीएम किसान योजना की वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इस योजना में लगातार आवेदकों की संख्या बढ़ रही है. वहीं सरकार की ओर से सरकार अपात्र किसानों की छंटनी भी कर रही है. 

यूपी के 21 लाख किसानों को नहीं मिलेगी 13वीं किस्त

इस बार पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 21 लाख किसानों को इसकी 13वीं किस्त नहीं दी जाएगी. यह सभी किसान उत्तर प्रदेश के हैं. योजना में शामिल किसानों को किस्त न मिलने की वजह उनका भूलेखों के सत्यापन में अपात्र मिलना है, जिसके बाद सरकार ने इनकी किस्त रोकने के साथ ही इन किसानों को योजना से बाहर कर दिया है. 

सरकार ने किसानों को भेजा नोटिस

किसान सम्मान निधि योजना में अपात्र होने के बावजूद इस योजना का लाभ लेने वाले किसानों को सरकार ने नोटिस भेज दिया है. इन किसानों को योजना के तहत मिली यह रकम वापस करनी होगी. पैसा वापस नहीं करने पर सरकार द्वारा किसानों पर कानूनी कार्रवाई की जा सकती है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

PM Kisan Yojana PM Kisan 13th Instalment uttar pradesh kisan PM Kisan yojana Recovery