डीएनए हिंदीः यह खबर देश के उन किसानों के लिए काफी अहम है, जिन्होंने पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi) का फायदा लेने से पहले ईकेवाईसी (e-KYC) नहीं कराया है. बुधवार यानी आज ईकेवाईसी कराने का आखिरी मौका है. अगर आज किसानों ने अपना ईकेवाईसी नहीं कराया तो उन्हें पीएम किसान योजनास की 12वीं किस्त ((PM Kisan Samman Nidhi 12th Installment) से महरूम रहना पड़ेगा. आपको बता दें कि किसानों की सहूलियत के लिए सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि के तहत 2,000 रुपये की किस्त का फायदा उठाने वाले किसानों को ईकेवाईसी कराने की डेट को आगे बढ़ा दिया था.
पीएम-किसान एक केंद्रीय योजना है जो 24 फरवरी, 2019 को भूमि धारक किसानों की वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए शुरू की गई है. वित्तीय लाभ 6000 रुपये प्रति वर्ष तीन समान किश्तों में, हर चार महीने में प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) मोड के माध्यम से देश भर के किसान परिवारों के बैंक खातों में ट्रांसफर किया जाता है. यह योजना शुरू में छोटे और सीमांत किसानों (एसएमएफ) के लिए थी, जिनके पास 2 हेक्टेयर तक की भूमि थी, लेकिन जून 2019 से सभी भूमिधारक किसानों को कवर करने के लिए योजना का दायरा बढ़ा दिया गया था. इस पूरी प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शी और प्रमाणित करने के लिए, आधार सत्यापन अनिवार्य कर दिया गया है. अभी तक 11.20 करोड़ लाभार्थियों का डेटा योजना में आधार से जुड़ा है.
PM Kisan Yojana: ऐसे चेक करें अपडेटिड लिस्ट, अपने अकाउंट का स्टेटस और नाम
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (पीएम-किसान) को देश के सभी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में सफलतापूर्वक लागू किया जा रहा है. योजना के तहत लाभ सभी सत्यापन स्तरों को मंजूरी देने के बाद संबंधित राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों से उनके सही डेटा प्राप्त होने पर प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण मोड के माध्यम से लाभार्थियों को ट्रांसफर किए जाते हैं. यह एक सतत प्रक्रिया है और योजना का लाभ हर साल तीन समान किश्तों में ट्रांसफर किया जाता है.
पेंशनर्स के लिए बड़ी खबर, साल में कभी जमा कर सकते हैं डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट, पढ़ें पूरी रिपोर्ट
सरकार ने देश के सभी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में पीएम किसान के सफल कार्यान्वयन के लिए कई कदम उठाए हैं, जिनमें से कुछ इस प्रकार हैंः
- संबंधित राज्य/केंद्र शासित प्रदेशों की सरकारों द्वारा किसानों के डेटा को अपलोड करने और उसके प्रथम स्तर के सत्यापन के लिए पीएम-किसान पोर्टल का शुभारंभ.
- पीएम-किसान पोर्टल को यूआईडीएआई, पीएफएमएस, आयकर पोर्टल और पेंशनर्स और कर्मचारी रिकॉर्ड के साथ अपात्र लाभार्थियों के सत्यापन/निराई के लिए एकीकरण, और अपात्र लाभार्थियों द्वारा राशि की वापसी के लिए एनटीआरपी पोर्टल.
- पीएम किसान पोर्टल पर किसान कॉर्नर का शुभारंभ, जहां किसान अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं, लाभ हस्तांतरण की स्थिति की जांच कर सकते हैं, आधार विवरण संपादित कर सकते हैं आदि. किसान सीएससी के माध्यम से भी इन सभी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.