PM Kisan Yojana: पीएम किसान योजना की 14वीं किस्त का है इंतजार? जल्द कराएं eKYC वरना नहीं मिलेंगे 2,000 रुपये

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Mar 29, 2023, 12:30 PM IST

PM Kisan Samman Nidhi Yojana

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 13वीं किस्त उन लोगों को नहीं मिली, जिन्होंने eKYC नहीं कराई थी. eKYC अनिवार्य है.

डीएनए हिंदी: प्रधानंमत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) के तहत किसानों को 14वीं किस्त मिलने वाली है. यह किस्त केवल उन्हीं किसानों को मिलेगी जिन्होंने इस योजना के तहत रजिस्ट्रेशन कराया है और उन्होंने eKCY की प्रक्रिया पूरी की है. जिन किसानों की eKYC अधूरी है, उन्हें पीएम किसान योजना के तहत 2,000 रुपये की आर्थिक मदद नहीं मिलेगी.

पीएम किसान योजना की 13वीं किस्त भी उन किसानों की अटक गई थी, जिन्होंने यह प्रक्रिया पूरी नहीं की थी. ऐसे में किसानों को जल्द से जल्द eKYC की प्रक्रिया पूरी कर लेनी चाहिए, तभी उन्हें 14वीं किस्त मिलेगी. 

क्या घर बैठे ही पूरी हो सकती है eKYC?

eKYC की प्रक्रिया बेहद आसान है. इसके लिए आपको किसी जनसुविधा केंद्र पर जाने की जरूरत नहीं है. यह प्रक्रिया आप घर पर ही पूरी कर सकते हैं. पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को 6,000 रुपये की आर्थिक मदद मिलती है. pmkisan.gov.in पर जाकर किसान eKYC कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें- सावरकर को बीच में नहीं लाएंगे राहुल गांधी? जानें किसने उन्हें क्या समझाया

पीएम किसान योजना के लिए KYC कैसे करें?

1. पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट www.pmkisan.gov.in  पर जाएं.
2. होम स्क्रीन पर 'E-kyc' ऑप्शन पर क्लिक करें. 
3. अपना आधार नंबर और Captcha कोड डालें. फिर 'सर्च' पर क्लिक करें.
4. अपने आधार कार्ड से जुड़ा मोबाइल नंबर दर्ज करें. आपको नंबर पर एक ओटीपी मिलेगा.
5.'Get OTP' पर क्लिक करें.
6. OTP भरें और एंटर दबाएं.
7. पीएम किसान योजना eKYC प्रक्रिया अब पूरी हो गई है. जब भी पीएम किसान सम्मान निधि जारी होगी, किसानों के खाते में सीधे राशि पहुंच जाएगी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.