डीएनए हिंदीः प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना की 13वीं किस्त का इंतजार कर रहे किसानों को जल्द ही खुशखबरी मिल सकती है. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सरकार कल यानी 24 फरवरी को देश भर के किसानों के लिए 13वीं किस्त रिलीज कर सकती है. बता दें कि पीएम किसान योजना के तहत 10 करोड़ से ज्यादा किसानों को 2-2 हजार रुपये की राशि दी जाएगी.
आपको बता दें कि चार साल पहले 2019 में पीएम किसान योजना को 24 फरवरी को लॉन्च किया गया था. इसलिए ऐसी संभावना जताई जा रही है कि सरकार 24 फरवरी को ही इस योजना की 13वीं किस्त जारी कर सकती है. हालांकि सरकार की ओर से अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.
ऐसे जानें क्या आपको मिलेगी किस्त?
- अगर आप यह जानना चाहते हैं कि आपको पीएम किसान योजना की 13वीं किस्त मिलेगी या नहीं तो उसके लिए आपको pmkisan.gov.in पर जाना होगा.
- इसके बाद बेनिफिशियरी स्टेटस पर क्लिक करें.
- इसके बाद अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या फिर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें
- अब आपको स्क्रीन पर दिया हुआ कैप्चा कोड दर्ज करना होगा.
- कैप्चा कोड दर्ज करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही आपको अपना स्टेटस दिखने लगेगा
- यहां आपको देखना है कि एलिजिबिलिटी, ई-केवाईसी और लैंड सिडिंग के आगे क्या मैसेज लिखा है.
- अगर इन तीनों के आगे 'Yes' लिखा है, तो आपको किस्त के पैसे मिल सकते हैं, लेकिन अगर इनमें से किसी एक के भी आगे 'No' लिखा है तो आपको 2 हजार रुपये नहीं मिलेंगे.
हेल्पलाइन नंबर्स की भी ले सकते हैं मदद
पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) की 13वीं किस्त के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा pmkisan-ict@gov.in पर मेल कर के बई जानकारी पा सकते हैं. इसके अलावा हेल्पलाइन नंबर- 155261 या 1800115526 (Toll Free) या फिर 011-23381092 पर भी संपर्क कर सकते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.