PM Kisan Yojana: किसानों को 12वीं इंस्टॉलमेंट का करना पड़ सकता है इंतजार, जानें क्यों

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Sep 06, 2022, 11:27 AM IST

पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 12वी किस्त (PM Kisan Samman Nidhi Yojana 12th Installment) आने का समय अगस्त से नवंबर के बीच है, लेकिन सरकार अगस्त में रुपया ट्रांसफर कर देती हैं. इस बार किस्त के लिए किसानों को थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है.

डीएनए हिंदी: अगस्त खत्म हो गया है और सितंबर महीने का पहला सप्ताह खत्म होने को है, लेकिन किसानों का इंतजार खत्म नहीं रहा है. ऐसा लग रहा है कि किसानों का यह इंतजार लंबा हो सकता है. आप भी सोच रहे होंगे कि हम किस चीज के इंतजार की बात कर रहे हैं. यह इंतजार किसी और चीज का नहीं बल्कि पीएम किसान सम्मान निधि की 12वीं इंस्टॉलमेंट(PM Kisan Samman Nidhi Yojana 12th Installment) का है. वैसे इस इंस्टॉलमेंट के आने का टेन्योर अगस्त से नवंबर के बीच है, लेकिन किसानों के अकाउंट में 2,000 रुपये अगस्त के महीने में आ ही जाते हैं, जिसके संकेत पीएम किसान पोर्टल (Pm Kisan Portal) पर भी साफ नजर आने लगते थे. पोर्टल पर पता चज जाता था कि राज्य सरकारें किसानों के डॉक्युमेंट्स वेरिफाई कर रही हैं. इस बार देश के कई राज्यों में भारी बारिश की वजह से बाढ़ आने के कारण इसमें थोड़ा विलंब देखने को मिल रहा है. 

अकाउंट में रुपया आने से पहले क्या होता है प्रोसेस 
वास्तव में जब राज्य सरकारें किसानों के डॉक्युमेंट्स वेरिफाई करती है तो पीएम किसान पोर्टल पर किसानों के स्टेटस में वेटिंग फॉर अप्रूवल बाय स्टेट लिखा होता है. इसका मतलब यह है कि 2,000 रुपये की किस्त में मिलने में थोड़ा समय लगेगा. राज्य सरकार ने अभी तक आपके अकाउंट में किस्त ट्रांसफर करने की परमीशन नहीं दी है. जब किसानों के डॉक्युमेंट्स वेरिफाई हो जाते थे तो सरकारों की ओर से आरएफटी साइन कर देती है. आरएफटी का मतलब है रिक्वेस्ट फॉर ट्रांसफर. इसका मतलब होता है सरकारों की ओर से किसानों के डॉक्युमेंट वेरिफाई कर दिए गए हैं और राज्य सरकार केंद्र से रिक्वेस्ट करती है कि सही पाए गए किसानों के अकाउंट में पैसों को ट्रांसफर कर दिए जाएं. \

Gold Silver Price Today : 50,600 के पार पहुंचा सोना, चांदी में भी तेजी, यहां देखें फ्रेश प्राइस 

किसे कहते हैं एफटीओ 
इस पूरे प्रोसेस के बाद एफटीओ जेनरेट होता है. एफटीओ का मतलब आपको समझा देते हैं. इसका अर्थ यह है कि अगर किसानों के स्टेटस पर दिखाई दे कि एफटीओ इज जेनरेटिड एंड पेमेंट कंफरमेशन इज पेंडिंग देखने को मिलता है, तो समझ जाएं कि किसानों के अकाउंट में किसी भी वक्त रुपया आ सकता है. वैसे एफटीओ की फुल फॉर्म फंड ट्रांसफर ऑर्डर है, इसका मतलब है कि राज्य सरकार ने किसानों के आधार नंबर, बैंक अकाउंट समेत सभी डॉक्युमेंट्स को वेरिफाई कर लिया है. जिन किसानों के डॉक्युमेंट दुरुस्त मिले हैं उनकी किस्त पूरी तरह से तैयार है और सरकार ने किसानों के अकाउंट में रुपया ट्रांसफर करने के आदेश दे दिए हैं.

ATM Card पर भी मिलता है पांच लाख रुपये तक का फायदा, जानें कैसे 

अभी और लग सकता है वक्त 
किसानों के अकाउंट में रुपया आने में थोड़ा वक्त लग सकता है. वास्तव में ना तो किसानों के स्टेटस में वेटिंग फॉर अप्रूवल बाय स्टेट लिखा हुआ दिखाई दे रहा है और ना ही एफटीओ इज जेनरेटिड एंड पेमेंट कंफरमेशन इज पेंडिंग देखने को मिल रहा है. इसका मतलब है कि राज्य सरकारों की ओर अभी तक किसानों के डॉक्युमेंट को वेरिफाई करने का काम भी शुरू नहीं किया है. ऐसे में किसानों को इस बार थोड़े वक्त का इंतजार करना पड़ सकता है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

PM Kisan 12th Instalment PM Kisan Yojana PM Kisan Samman Nidhi PM Kisan ekyc