PM Kisan Yojana: अगर पीएम किसान योजना के किस्त को लेकर हो रही समस्या, तो यहां करें एक कॉल

Written By नेहा दुबे | Updated: Mar 09, 2023, 10:18 AM IST

PM Kisan Yojana

PM Kisan Yojana: पीएम किसान योजना को सरकार ने किसानों की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखकर शुरू किया है.

डीएनए हिंदी: पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) को केंद्र सरकार ने किसानों की आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने के लिए शुरू किया है. इस योजना के तहत एक एकड़ से कम जमीन वाले किसानों को 6 हजार रुपये सालाना की मदद दी जाती है. इस योजना के अंतर्गत किसानों को साल भर में 2 हजार रुपये की किस्त साल में 3 बार लाभार्थी के खाते में जमा की जाती है. पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) का लाभ देश के लाखों किसानों को मिल रहा है. हालांकि कई ऐसे किसान भी हैं जो इसका गलत फायदा उठा रहे हैं.

पीएम किसान योजना का लाभ उठाने का तरीका

पीएम किसान योजना का लाभ उठाने के लिए किसानों को ई-केवाईसी (e-KYC) बेहद जरूरी है. अगर आप ई-केवाईसी करवाना भूल जाते हैं तो हम बता दें कि आपको पीएम किसान योजना का लाभ नहीं मिलेगा. ई-केवाईसी कराने के लिए आपको पीएम किसान योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.

ई-केवाईसी कराने के लिए आप अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र (CSC) से कर सकते हैं. इसके अलावा योजना से संबंधित सभी जानकारियों के लिए किसान टोल-फ्री नंबर पर फोन कर के ले सकते हैं. बता दें कि अक्टूबर 2022 में 12वीं किस्त के बाद किसानों को 13वीं किस्त भी जारी कर दी गई है. 

पीएम किसान योजना की शिकायत के लिए कहां संपर्क करें?

पीएम किसान योजना से जुड़ी जानकारी के लिए लाभार्थी pmkisan-ict@gov.in पर ई-मेल कर सकते हैं. इसके अलावा लाभार्थी टोल फ्री नंबर 1800115526 पर कॉल करके अपनी समस्याओं से जुड़ी जानकारी पा सकते हैं.

यह भी पढ़ें:  Post Office Saving Account का ऐसे करें बैलेंस चेक, अपनाएं ये टिप्स

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर