क्या आपको मिलेगी PM Kisan Yojana की 13वीं किस्त? मिनटों में जानें स्टेटस

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jan 21, 2023, 02:30 PM IST

PM KISAN YOJANA

PM Kisan Yojana की 13वीं किस्त इस महीने आ सकती है और इसमें किसानों को 2-2 हजार रुपये मिलेंगे.

डीएनए हिंदीः देश के किसान आजकल किसान सम्मान निधि योजना की 13वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसके तहत केंद्र सरकार की ओर से सभी किसानों के खाते में 2 हजार रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे.ऐसा माना जा रहा है कि सरकार इस महीने ही किसान सम्मान निधि योजना की 13वीं किस्त जारी कर सकती है. लेकिन अगर आपने अभी तक यह काम नहीं किया है तो आप 2000 रुपये पाने से वंचित रह सकते हैं.

दरअसल 13वीं किस्त पाने के लिए आपका eKYC होना जरूरी है ऐसे में यदि आप एक किसान हैं और आपने आज तक इस प्रक्रिया को पूरा नहीं किया है तो आपके खाते में 2000 रुपये नहीं आएंगे. eKYC की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए आपको प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा और उसके बाद eKYC के लिए जरूरी सभी डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करना होगा. ऐसा करने के बाद वैरिफिकेशन पूरा होने पर आप इस योजना का लाभ ले सकते हैं. 

ऐसे भी ले सकते हैं मदद

अगर आपको eKYC करवाने के बाद भी कोई दिक्कत आ रही है तो  आप ईमेल आईडी pmkisan-ict@gov.in पर या पीएम किसान योजना हेल्पलाइन नंबर 155261 या 1800115526 (Toll Free) या फिर 011-23381092 पर संपर्क कर सकते हैं. इन नम्बर्स और ईमेल आईडी के जरिए आपकी समस्या का समाधान हो जाएगा. 

ऐसे जानें क्या आपको मिलेगी 13वीं किस्त

अगर आप यह जानना चाहते हैं कि 13वीं किस्त पाने वाले किसानों में आपका नाम है या नहीं तो उसके लिए आपको पीएम किसान पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाना होगा. वेबसाइट खुलने के बाद मेन्यू बार देखें और ‘फार्मर कॉर्नर’ पर क्लिक करें. अब लाभार्थी सूची/बेनिफीशियरी लिस्ट टैब पर क्लिक करना होगा। यहां अपने राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव की जानकारी देने के बाद 'Get Report' पर क्लिक करें. ऐसा करने के बाद आपके सामने डिटेल आ जाएगी की आपको 2 हजार रुपये की 13वीं किस्त मिलेगी या नहीं.

अब तक लिस्ट से कट चुके हैं लाखों लोगों के नाम

सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों का सत्यापन अभियान पिछले कई महीने से चला रखा है. इससे पहले भी कई लाख अपात्रों को लिस्ट से बाहर करने के बाद उन्हें रिकवरी नोटिस भेजा गया था.सबसे ज्यादा 21 लाख लोगों के नाम अकेले उत्तर प्रदेश से काटे गए थे,जिन्होंने गलत तरीके से लाभ लिया था. यह कार्रवाई 12वीं किस्त जारी करने से पहले की गई थी इसके अलावा भी कई अन्य राज्यों में लाखों लोगों का नाम लिस्ट से बाहर हो चुका है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.