PM Kisan Yojana: इन किसानों के लिए बुरी खबर, लम्बे इंतजार के बाद भी आज नहीं मिलेगी 13वीं किस्त

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Feb 27, 2023, 08:09 AM IST

PM Kisan Yojana 13th Installment: पीएम किसान योजना की 13वीं किस्त का है इंतजार.

आपको बता दें कि सरकार लगातार फर्जी तरीके से PM Kisan Yojana के 13वीं किस्त की रकम हासिल वालों पर नकेल कसने में लगी हुई है.

डीएनए हिंदीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज पीएम किसान योजना की 13वीं किस्त का सौगात देने वाले हैं. लेकिन जिन किसानों ने अभी तक अपनी e-KYC पूरी नहीं करवाई है वे 13वीं किस्त के 2000 रुपये से वंचित रह सकते हैं. दरअसल पीएम किसान योजना में फर्जीवाड़े को रोकने के लिए e-KYC को अनिवार्य कर दिया गया है. ऐसे में यदि लाभार्थी किसान ने यह नहीं करवाया है तो उन्हें 13वीं किस्त नहीं मिलेगी. इसके साथ ही आधार लिंकिंग, लैंड सीडिंग और डोर-टू-डोर वेरिफिकेशन न होने पर भी किस्त के पैसे आपके खाते तक नहीं पहुंचेंगे.

आपको बता दें कि सरकार लगातार फर्जी तरीके से किस्त की रकम पाने वालों पर नकेल कसने में लगी हुई है. यही कारण है कि पिछली किस्त के दौरान दो करोड़ से अधिक किसानों को इसका लाभ नहीं मिला था. अप्रैल-जुलाई की 11वीं किस्त 11.27 करोड़ से अधिक किसानों के खाते में भेजी गई थी लेकिन बाद में यह संख्या घटकर 8.99 करोड़ हो गई.

पीएम किसान सम्मान निधि योजना  की ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर दी गई जानकारी के मुताबिक यह अगस्त-नवम्बर की 12वीं किस्त 89924639 किसानों को ही मिली थी. वहीं इससे पहले के चार किस्तों में 11 करोड़ से ज्यादा किसानों ने लाभ उठाया था. 

आज किसानों को मिलेगी 13वीं किस्त की सौगात

बता दें कि केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे ने पिछले सप्ताह जानकारी दी थी कि 27 फरवरी 2023 यानी आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के जन्मदिन के मौके पर पीएम किसान सम्मान निधि की 13वीं किस्त जारी करेंगे. उन्होंने बताया था कि सोमवार को बी एस येदियुरप्पा के जन्मदिन के मौके पर प्रधानमंत्री हाई टेक रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद वह किसान सम्मान की नई किस्त जारी करेंगे.

ऐसे करवा सकते हैं e-KYC 

eKYC करवाने के लिए सबसे पहले  www.pmkisan.gov.in पर जाएं.
होम स्क्रीन पर 'E-kyc' ऑप्शन पर क्लिक करें. 
अपना आधार नंबर और Captcha कोड डालें. फिर 'सर्च' पर क्लिक करें.
अपने आधार कार्ड से जुड़ा मोबाइल नंबर दर्ज करें. आपको नंबर पर एक ओटीपी मिलेगा.
'गेट ओटीपी' पर क्लिक करें.
ओटीपी दर्ज करें और एंटर दबाएं.
पीएम किसान योजना eKYC प्रक्रिया अब पूरी हो गई है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

PM Kisan Yojana PM Kisan Yojana 13th Instalment PM Kisan Samman Nidhi Yojana Utility news