'भारत जल्द बनेगा तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी' पीएम मोदी ने यूएस संसद में कर दिया इसका ऐलान

नेहा दुबे | Updated:Jun 23, 2023, 11:32 AM IST

PM Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित किया. यह दूसरी बार है जब पीएम मोदी ने ऐसा संबोधन किया है. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारत जल्द ही तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगी.

डीएनए हिंदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने गुरुवार को अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित किया और दो बार ऐसा संबोधन करने वाले दुनिया के तीसरे नेता बन गए. बता दें कि पीएम मोदी ने इससे पहले 2016 में बराक ओबामा प्रशासन (Barack Obama) के दौरान अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित किया था. यह निमंत्रण अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन (US President Joe Biden) द्वारा भारत-अमेरिका संबंधों और पीएम मोदी के साथ उनकी दोस्ती को दिए गए महत्व को दर्शाता है.

अमेरिकी सीनेट में बहुमत के नेता चक शूमर (Chuck Schumer) और प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष केविन मैक्कार्थी (Kevin McCarthy) ने कैपिटल हिल में पीएम मोदी का स्वागत किया, जहां सांसदों ने खड़े होकर उनका स्वागत किया.

यह भी पढ़ें:  IIT, IIM नहीं कॉलेज ड्रापआउट है ये अरबपति, कभी 5 हजार थी कमाई आज 10 हजार करोड़ रुपये का है मालिक

पीएम मोदी ने ये मुख्य बातें संबोधन के दौरान कहीं: 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

pm modi PM Modi US Visit PM Modi US Live