PM Ujjwala Yojana: सरकार ने की बड़ी घोषणा, सिलेंडर पर इतने रुपये की सब्सिडी की मिली मंजूरी

Written By नेहा दुबे | Updated: Mar 25, 2023, 09:09 AM IST

PM Ujjwala Yojana

Pradhan Mantri Ujjwala Yojana: शुक्रवार को एक ऑफिशियल नोटिफिकेशन में PMUY लाभार्थियों के लिए लक्षित सब्सिडी की मंजूरी की घोषणा की गई,

डीएनए हिंदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (Cabinet Committee on Economic Affairs) ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (Pradhan Mantri Ujjwala Yojana) उपभोक्ताओं को लक्षित सब्सिडी को मंजूरी दे दी है. केंद्र ने प्रति वर्ष 12 रिफिल तक 14.2 किलोग्राम के सिलेंडर पर 200 रुपये की सब्सिडी को मंजूरी दी है. यह पीएमयूवाई (PMUY) के लाभार्थियों को प्रदान किया जाएगा, जो 1 मार्च, 2023 तक लगभग 9.59 करोड़ था.

वर्ष 2022-23 के लिए पीएमयूवाई (PMUY) से कुल खर्च 6,100 करोड़ रुपये आंका गया है. ऑफिशियल नोटिफिकेशन में कहा गया है कि 2023-24 के लिए यह बढ़कर 7,680 करोड़ रुपये हो जाएगा. PMUY सब्सिडी सीधे पात्र लाभार्थियों के बैंक खातों में जमा की जाती है.

नोटिफिकेशन में कहा गया है कि "सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियां इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL), भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) पहले से ही 22 मई, 2022 से यह सब्सिडी प्रदान कर रही हैं."

सरकार ने घोषणा के साथ कहा “विभिन्न भू-राजनीतिक कारणों से एलपीजी की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में तेज वृद्धि हुई है. पीएमयूवाई लाभार्थियों को उच्च एलपीजी कीमतों से बचाना जरूरी है. सभी पीएमयूवाई लाभार्थी लक्षित सब्सिडी के पात्र हैं”

साथ ही यह भी कहा गया कि “पीएमयूवाई उपभोक्ताओं को लक्षित समर्थन उन्हें एलपीजी के निरंतर उपयोग के लिए प्रोत्साहित करता है. पीएमयूवाई उपभोक्ताओं के बीच निरंतर एलपीजी अपनाने और उपयोग को सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है ताकि वे पूरी तरह से स्वच्छ खाना पकाने के ईंधन पर स्विच कर सकें. पीएमयूवाई उपभोक्ताओं की औसत एलपीजी खपत 2019-20 में 3.01 रिफिल से 20 प्रतिशत बढ़कर 2021-22 में 3.68 हो गई है.

यह भी पढ़ें:  Credit Card: अगर क्रेडिट कार्ड पर बढ़ता जा रहा है कर्ज, आसानी से पाएं छुटकारा

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.