IRCTC: जनरल कोच यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब 20 रुपये में खरीदें खाना और 3 रुपये में पानी

Written By नेहा दुबे | Updated: Jul 22, 2023, 12:34 PM IST

Economy Meals

IRCTC Food: अगर आप ट्रेन में सफर करते हैं तो अब आपको खाने के लिए ज्यादा रकम देने की जरुरत नहीं है. इसके लिए बस आपको 20 रुपये देने होंगे.

डीएनए हिंदी: ट्रेन में तो आपने खूब सफर की होगी. ये आम लोगों के लिए भी काफी अच्छा और सस्ता साबित होता है. बहुत से ऐसे लोग हैं जो स्लीपर या एसी कोचों में ट्रैवल नहीं कर पाते हैं और उन्हें भीड़ वाले जनरल कोच में ही यात्रा करना पड़ता है. इस चलते वो ट्रेन या स्टेशन पर मिलने वाले महंगे खाने- पीने की वस्तुएं भी नहीं ले पाते है. इसी को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने  स्टेशन प्लेटफॉर्म पर जनरल कोच के सामने ‘इकोनॉमी मील’ (Economy Meals) स्टॉल की सुविधा दी है. इन स्टॉलों पर बहुत कम कीमत पर खाने-पीने की सुविधा मिलेगी.  

रेलवे बोर्ड के द्वारा 27 जून 2023 को एक पत्र जारी किया गया था. इस पत्र में जीएस कोचों के सामने प्लेटफॉर्म पर इकोनॉमी मील लगाने का फैसला किया गया था. ये सुविधा रेलवे ने उन लोगों को दिया है जो जनरल कोच में यात्रा के दौरान खाने-पीने के लिए स्टेशनों पर भटकते रहते है. 

20 रुपये में मिलेगा पूरा खाना

भारतीय रेलवे द्वारा खाने-पीने की वस्तुओं का जो मूल्य जारी किया गया है. उसके मुताबिक, स्टेशन पर पूड़ी-सब्जी और आचार की कीमत 20 रुपये निर्धारित की गई है. इस पैक में 7 पूड़ी और 150 ग्राम सब्जी के साथ आचार भी दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें:  हाउसवाइफ को ITR फाइल करना क्यों है जरूरी, आइए जानें क्या हैं इसके फायदे

इकोनॉमी मील का क्या है मेन्यू

इकोनॉमी मील का टाइप 1, 20 रुपये में पूड़ी-सब्जी और आचार मिलेगा. इकोनॉमी मील का टाइप 2, 50 रुपये में 350 ग्राम स्नैक्स मिलेगा. इसमें यात्रियों को राजमा-चावल, खीचड़ी, छोले-कुल्छे, छोले-भटूरे, पावभाजी या मसाला डोसा जो चाहे वो ले सकते हैं. इसके अलावा यात्रियों को 200 मिलीमीटर पैकेज्ड के सीलबंद ग्लास की पानी की सुविधा मिलेगी. जो मात्र 3 रुपये में उपलब्ध होगा.

किन स्टेशनों पर उपलब्ध हैं ये सुविधाएं

ये सुविधाएं देश के उत्तर पश्चिम रेलवे जैसे फुलेरा, अजमेर, रेवाड़ी, आबू रोड, नागौर, जयपूर, अलवर और उदयपूर आदि स्टेशनों पर उपलब्ध है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.