मार्केट में चल रहा है 500 रुपये का नकली नोट! RBI ने जारी की रिपोर्ट

Written By नेहा दुबे | Updated: Jun 01, 2023, 10:02 AM IST

Fake 500 Rupee Note

सरकार ने 19 मई 2023 को 2000 रुपये के नोटों को चलन से बाहर कर दिया है. हालांकि अब RBI के लिए 500 रुपये के नोट मुसीबत के सबब बनते नजर आ रहे हैं.

डीएनए हिंदी: सरकार ने हाल ही गुलाबी नोट यानी 2000 रुपये के नोट (Rupees 2000 Note) को सर्कुलेशन से बाहर कर दिया. RBI के इस फैसले के बाद देश के तमाम बैंकों ने मार्केट में चल रहे 2000 रुपये के नोटों को वापस लेना शुरू कर दिया है. बता दें कि RBI मुताबिक 31 सितंबर तक जनता अपने पास रखे हुए 2000 के नोट प्रतिदिन 20,000 रुपये तक बैंकों में जाकर बदल सकती है. 

हालांकि सरकार ने इस नोट को वापस लेना शुरू तो कर दिया है लेकिन अब वहीं RBI के सामने एक नई चुनौती खड़ी हो गई है. RBI क सालाना रिपोर्ट में अब 500 रुपये के नोट को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है.  बता दें कि गुलाबी नोट के बंद होने के बाद देश में सबसे बड़ा नोट यानी कि 500 रुपये का नोट अब RBI के लिए मुश्किलें खड़ी कर रहा है.

यह भी पढ़ें:  Rules Change: 1 जून से बदल गए नियम, CNG, गैस सिलेंडर से लेकर इनपर पड़ा असर

मार्केट में तेजी से फैल रहा है 500 रुपये का नोट

रिपोर्ट के मुताबिक मार्केट में तेजी के साथ 500 रुपये का नकली नोट फैल रहा है. साल 2020-21 में 500 रुपये के नकली नोट 39 हजार 453 पकड़े गए थे. वहीं साल 2021-22 में 500 रुपये के नकली नोट 76 हजार 669 पकड़े गए थे. फाइनेंशियल ईयर 2022-23 में 500 रुपये के लगभग 91 हजार 110 नकली नोट पकड़े गए थे. यह आंकड़ा 2021-22 के मुकाबले 14.6 प्रतिशत ज्यादा है.

वहीं RBI कि रिपोर्ट के मुताबिक बैंकिंग सेक्टर में इस साल अभी तक नकली पकड़े गए 500 रुपये के नोटों कि संख्या 2 लाख 25 हजार 769 है. पिछले साल 2 लाख 30 हजार 971 नकली नोट पकड़े गए थे.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.