डीएनए हिंदी: आज के समय में गूगल हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बनता जा रहा है. सुबह उठने से लेकर रात को सोने तक हम गूगल से न जाने कितनी सारी जानकारियां हासिल करते हैं. फ्लाइट की टिकट बुक करने के लिए भी हम गूगल पर ही सर्च करते हैं कि कहां फ्लाइट की टिकट या ट्रेन की टिकट सबसे ज्यादा सस्ती मिल रही है. घर में ग्रॉसरी खरीदनी हो या फिर बच्चों के लिए किताबें और स्टेशनरी का सामान आज के समय में गूगल पर सब मौजूद है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए गूगल एक खास तरह का फीचर लेकर आ रहा है. जिसके जरिए अब लोग सस्ते में फ्लाइट टिकट बुक कर पाएंगे. आइए जानते हैं क्या है गूगल का फीचर और कैसे आप लोग इसका फायदा उठा सकते हैं.
क्या लेकर आया गूगल?
हवाई यात्रा करने वाले पैसेंजर्स के लिए गूगल फ्लाइट्स कई सारे ऑफर पहले भी ला चुका है. इसके जरिए गूगल अपने यूजर्स के फ्लाइंग एक्सपीरियंस को लगातार बेहतर बनाना चाहता है. जिसके लिए गूगल सर्च इंजन प्राइस ट्रैकिंग, प्राइज कंपेरिजन जैसी कई सुविधाएं दे भी रहा है. अब आपका हवाई सफर और बेहतरीन होने वाला है क्योंकि गूगल फ्लाइट्स ने एक और नए फीचर की शुरुआत का ऐलान किया है जिससे यूजर्स को फ्लाइट टिकट बुक करने के सही समय के बारे में भी पता चल पाएगा.
ये भी पढ़ें: 2000 रुपये के नोट बदलने से लेकर 5 जरूरी कामों तक, सितंबर में आ रही हैं ये डेडलाइन
क्या है गूगल फ्लाइट का नया फीचर
गूगल फ्लाइट के इस नए फीचर का नाम है इनसाइट्स (Insights). इससे सभी गूगल यूजर्स को ये पता चल पाएगा कि सबसे सस्ते दामों पर टिकट बुकिंग का सही समय कौन सा है? इतना ही नहीं जिस फ्लाइट और टिकट को आप बुक करना चाहते हैं गूगल फ्लाइट्स का ये फीचर आपको उस फ्लाइट के हिस्टोरिकल डाटा की भी जानकारी मुहैया कराएगा. इस फीचर के इस्तेमाल से अब आप जान पाएंगे कि सस्ते में फ्लाइट टिकट किस टाइम बुक कर सकते हैं.
कैसी जानकारी देगा गूगल फ्लाइट्स
रिपोर्ट के मुताबिक ये गूगल फ्लाइट्स का इनसाइट फीचर आपको ये जानकारी देगा कि फ्लाइट बुक करने का बेस्ट टाइम कौन-सा है. फ्लाइट के उड़ान भरने से 1 महीने पहले या फिर डिपार्चर होने से कुछ घंटों पहले. हालांकि इस फीचर को लेकर अभी टेस्टिंग चल रही है जल्द ही ये फीचर दुनियाभर के यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा.
ये भी पढ़ें: रक्षाबंधन पर आज से 400 रुपये सस्ता मिलेगा LPG सिलेंडर, जानें आपके शहर में दाम
कहीं और मिली सस्ती टिकट तो रिफंड देगा गूगल
इनसाइट नाम के इस नए फीचर के अलावा गूगल एक और प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है. इस पायलट प्रोजेक्ट के जरिए गूगल यूजर्स को किसी भी फ्लाइट के लिए 'प्राइज गारंटी टैग' भी दिखाएगा. इस टैग का मतलब है कि फ्लाइट का टेक ऑफ से लेकर लैंड करने तक टिकट की कीमत समान रहेगी कहीं भी किसी तरह का बदलाव नहीं होगा. अगर आपको समान फ्लाइट की टिकट गूगल की बताई कीमत से कम पर मिलती है तो गूगल खुद पैसेंजर को फ्लाइट के लिए पैसे देगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.