डीएनए हिंदी: सिंगापुर की एक्सपीरियन होल्डिंग्स द्वारा समर्थित एक्सपीरियन डेवलपर्स, वित्त वर्ष 24 में 4,700 करोड़ रुपये का निवेश करके नोएडा और गुरुग्राम में प्रीमियम आवास बनाने की योजना बना रही है. कंपनी को राष्ट्रीय राजधानी की सीमा से लगे दो शहरों में 4.1 मिलियन वर्ग फुट में फैली तीन परियोजनाओं से 6,500 करोड़ रुपये की कुमूलेटीव आय की उम्मीद है.
इसकी नोएडा के सेक्टर 45 में लक्जरी हाउसिंग परियोजना में 1,400 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना है. गुरुग्राम में, सेक्टर 48 परियोजना के लिए 1,800 करोड़ रुपये और गोल्फ कोर्स रोड सेक्टर 42 परियोजना के लिए 1,500 करोड़ रुपये के निवेश की योजना है.
रियल्टी कंपनी ने नीलामी में नोएडा में 5 एकड़ जमीन और गुरुग्राम में कुल 9.5 एकड़ के दो प्लॉट हासिल किए.
एक्सपीरियन डेवलपर्स के सीओओ बीके मलागी ने नोएडा प्लॉट के बारे में कहा, ''जमीन करीब 300 करोड़ रुपये में खरीदी गई थी.'' “हम यहां लगभग 1,400 करोड़ रुपये के अनुमानित निवेश के साथ 1.3 मिलियन वर्ग फुट प्रीमियम लक्जरी आवास परियोजना विकसित करेंगे. इस परियोजना में 300 प्रीमियम लक्जरी अपार्टमेंट होंगे. हम इस परियोजना को दिसंबर 2023 या जनवरी 2024 में लॉन्च करने की योजना बना रहे हैं.”
यह भी पढ़ें:
भारत के पड़ोसी और दुश्मन ने बैन किया iPhone का इस्तेमाल, पढ़ें किस बात का था खतरा
मनीकंट्रोल के मुताबिक उन्होंने बताया कि गुरुग्राम में प्रोजेक्ट अगले साल शुरू होंगे. कंपनी की योजना सेक्टर 48 सुभाष चौक में 1.8 मिलियन वर्ग फुट की उबेर-लक्जरी आवास परियोजना और गोल्फ कोर्स रोड पर 1 मिलियन वर्ग फुट की बुटीक लक्जरी आवासीय परियोजना विकसित करने की है.
मलागी ने कहा “हम इन परियोजनाओं में 2,500-3,000 वर्ग फुट से ऊपर के बड़े फ्लैट पेश करेंगे. हम अभी भी इकाइयों की संख्या और फ्लैट आकार के विवरण पर काम कर रहे हैं. ये परियोजनाएं लॉन्च होने के बाद चार से पांच साल में पूरी हो जाएंगी.”
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.