Reliance Metro India deal: Mukesh Ambani ने अब 2850 करोड़ में खरीदी ये कंपनी, बेटी संग मिलकर क्रैक की डील

Written By नेहा दुबे | Updated: Dec 22, 2022, 02:13 PM IST

Reliance Industries 

Reliance Retail ने भारत में रिटेल सेक्टर्स में मजबूती बनाने के लिए मेट्रो कैश एंड कैरी इंड‍िया के अधिग्रहण के लिए करार कर लिया है.

डीएनए हिंदी: देश के दूसरे सबसे अमीर और रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने मेट्रो कैश एंड कैरी इंड‍िया (Metro Cash & Carry India) के अधिग्रहण का करार कर लिया है. बता दें कि मुकेश अंबानी ने एक ही महीने में अमेर‍िकी कंपनी सेंसहॉक और सॉफ्ट ड्रिंक ब्रांड कैंपा कोला (Campa Cola) का अधिग्रहण करने के बाद इस तीसरी कंपनी का अधिग्रहण कर लिया है. मुकेश अंबानी लगातार अपनी कंपनी का विस्तार कर रहे हैं. मालूम हो कि रिलायंस रिटेल (Reliance Retail) ने मेट्रो कैश एंड कैरी इंड‍िया (Metro Cash & Carry India) के 100 फीसदी शेयर खरीदने के समझौते पर हस्ताक्षर किया है.

कंपनी का कब तक करार पूरा होगा?

रिलायंस रिटेल (Reliance Retail) ने मेट्रो कैश एंड कैरी इंड‍िया (Metro Cash & Carry India) के साथ यह करार 2,850 रुपये में किया है. उम्मीद जताई जा रही है कि यह अधिग्रहण मार्च 2023 तक पूरा हो जाएगा. कंपनी ने बताया कि इस अधिग्रहण से वह देश के प्रमुख शहरों में मेट्रो स्टोर को बढ़ाने और कस्टमर तक अपनी पहुंच बना सकेगा.

मेट्रो इंडिया के कितने स्टोर हैं?

मुकेश अंबानी भारत में तेजी के साथ रिटेल सेक्टर में अपनी स्थिति को मजबूत कर रहे हैं. अब इस करार से रिलायंस रिटेल की स्थिति भारत के रिटेल सेक्टर में और भी स्ट्रोंग हो सकेगी. जानकारी के मुताबिक मेट्रो इंड‍िया ने देश में साल 2003 में कैश-एंड-कैरी बिजनेस फॉर्मेट से अपनी शुरुआत की थी. हाल के समय में कंपनी के लगभग 3,500 कर्मचारी हैं और 21 शहरों में 31 बड़े स्टोर मौजूद हैं. इस बारे में रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड की डायरेक्‍टर ईशा अंबानी ने बताया कि र‍िलायंस की तरफ से मेट्रो इंडिया का क‍िये गए अधिग्रहण से छोटे कारोबार‍ियों के साथ म‍िलकर एक नया कीर्त‍िमान स्‍थाप‍ित करेगा.

यह भी पढ़ें:  PM Kisan Yojana Installment date: इस दिन खाते में आएगी किस्त, 12 करोड़ किसानों को मिलने वाला है बड़ा लाभ

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.