डीएनए हिंदी: आपने अक्सर देश के किसानों के दयनिय परिस्थियों और बेकार हालत के बारें में सुना ही होगा. अन्नदाता कहे जाने वाले किसान कभी अपने फसलों की बर्बादी से तो कभी अपने फसलों की अच्छी कीमत ना मिलने से परेशान ही रहते है. हालांकि, सरकार किसानों की स्थिति सुधारने और इन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए बहुत सी योजनाएं लॉन्च कर रही है. भारत के मैक्सीमम किसान ऐसे हैं जो अपना जीवन गरीबी रेखा के नीचे व्यतीत कर रहे हैं. लेकिन भारत के कुछ ऐसे राज्य भी हैं जहां के किसान अपनी जिदंगी खुशहाली से बीता रहे हैं.
देश के पूर्वोत्तर और उत्तर भारत के कुछ राज्य ऐसे हैं जहां के किसान अपना जीवन सुख- समृद्धि से व्यतित कर रहे हैं. इनमें से एक ऐसा भी राज्य है जहां के किसान बहुत ही समृध्द है और आर्थिक रूप से मजबूत भी हैं.
सरकारी आंकड़ो के मुताबिक, मेघालय के किसानों को सबसे ज्यादा समृध्द माना जाता है. मेघालय के किसानों की मासिक आय 2019 में लगभग 29,348 रुपये थी. आप इसकी जानकारी सरकारी एजेंसी प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो से प्राप्त कर सकते हैं. इस ब्यूरो पर सभी राज्यो के किसानों की मासिक आय का आंकड़ा दर्ज होता है.
यह भी पढ़ें:
एक बावर्ची जो आज है भारत का सबसे अमीर शेफ, कौन है ये जिसने स्वाद के बलबूते पर खड़ी कर दी अरबों की कंपनी
मेघालय के किसान इसलिए इतने समृध्द है क्योंकि ये जैविक खेती या ऑर्गेनिक खेती को ज्यादा प्राथमिकता देते हैं. मेघालय के किसान अपने खेतों में यूरिया का इस्तेमाल नहीं करते हैं. बता दें कि मेघालय में ज्यादातर बागवानी वाली खेती की जाती है और यंहा के किसान पारंपरिक बीजों को ज्यादा महत्व देते हैं.
मेघालय में चावल और मक्का का उत्पान बड़े पैमाने पर किया जाता है. इसके अलावा यहां बागवानी भी खुब की जाती है. बागवानी की मुख्य फसलें पाईनेपल, कटहल, केला और संतरा आदि है. मेघालय में अदरक और हल्दी की भी बड़े पैमाने पर खेती की जाती है. बता दें कि मेघालय की हल्दी को भारत में बहुत खास माना जाता है.
आपको पता ही होगा कि खेती के लिए पानी और अच्छा मौसम कितना जरूरी होता है. यहीं बात करें मेघालय के किसानों कि तो सबसे ज्यादा बारिश वाला क्षेत्र होने के कारण सिंचाई के लिए इन्हें पानी की कमी नही होती है. मेघालय के मासिनराम का नाम गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज है. क्योंकि यहां सालाना औसतन बारिश 11,872 मिलीमीटर से ज्यादा ही होती है.
सरकारी आंकड़ो के मुताबिक, पंजाब और हरियाणा के किसान समृध्द के मामले में दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं. पंजाब में इनकी मासिक आय 26,701 रुपये है और हरियाणा में किसानों की मासिक आय 22,841 रुपये है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.