Sahara Refund Portal: सहारा से रिफंड पाने के लिए ऐसे करें क्लेम, बेहद आसान है तरीका

Written By नेहा दुबे | Updated: Jul 22, 2023, 09:41 AM IST

Sahara Refund Portal 

Sahara Refund Portal: अगर आपने या आपके परिवार के किसी सदस्य ने सहारा में निवेश किया था तो हम यहां बता रहे हैं कि कैसे आप क्लेम कर के अपनी रकम वापस पा सकते हैं.

डीएनए हिंदी: केंद्र सरकार ने सहारा के डिपॉजिटर्स के लिए एक अच्छी खबर दी है. जिसमें सरकार ने 18 जुलाई को सेंट्रल रजिस्ट्रार ऑफ कोऑपरेटिव सोसायटीज सहारा रिफंड पोर्टल (Sahara Refund Portal) की शुरुआत की है. बता दें कि सहारा के जिन डिपॉजिटर्स को अभी तक पैसे वापस नहीं मिले हैं. वो इस पोर्टल पर अप्लाई कर अपने पैसे वापस ले सकते है. इस पोर्टल पर सहारा के चारों सोसायटीज का पूरा डेटा उपलब्ध कराया गया है. इस पोर्टल के द्वारा 10 हजार या इससे ज्यादा अमाउंट जमा करने वाले लगभग एक करोड़ निवेशकों को उनका पैसा वापस मिल सकता है.

डिपॉजिट स्कीम की पूरी जानकारी जरूरी है 

डिपॉजिटर्स को अपने डिपॉजिट स्कीम के बारे में पता होना चाहिए. इसमें डिपॉजिट सर्टिफिकेट/पासबुक, पैन कार्ड (क्लेम अमाउंट 50 हजार या इससे ज्यादा हो), मेंबरशिप नंबर सभी चीजें है. इसके बाद आपको आधार लिंक बैंक अकाउंट, आधार लिंक मोबाइल नंबर को फॉर्म में भरना होगा. क्लेम एप्लिकेशन वेरिफाई के बाद इसकी जानकारी आपके मोबाइल पर दे दी जाएगी. अप्लाई के 45 दिनों के बाद आपका पैसा आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: फ्रांस-सिंगापुर के बाद अब श्रीलंका में भी लॉन्च होगा भारत का UPI

सरकार के मुताबिक, CRCS सहारा के चार सोसाइटीज ही डिपाजिट के लिए अप्लाई कर सकते हैं. ये चार सोसाइटीज हैं- हमारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड- कोलकाता, सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड- लखनऊ, सहारा यूनिवर्सल मल्टीपर्पस सोसायटी लिमिटेड- भोपाल और स्टार्स मल्टीपर्पस कोऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड- हैदराबाद हैं. इसमें कम से कम करोड़ों की संख्या में निवेशकों ने 10 हजार या उससे ज्यादा रुपये जमा किए हैं.

ऐसे कर सकते हैं क्लेम

रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको सबसे पहले CRCS रिफंड पोर्टल को लॉगइन करना होगा. इसके बाद इस लिंक -https://mocrefund.crcs.gov.in पर क्लिक करके डिपॉजिट रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना होगा. अब 12 डिजिट मेंबरशिप नंबर को डालकर आधार नंबर के लास्ट के 4 डिजिट डालने होगा. इसके बाद आपके आधार लिंक मोबाइल नंबर को डालकर फिर कैप्चा कोड डालें. इसके बाद गेट ओटीपी पर क्लिक कर दें. अब सारी जानकारियां भरने के बाद आप का रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा.

अब ओटीपी वेरिफिकेशन के बाद अगले पेज पर आपकी पूरी जानकारी जैसे- आपका नाम, डेट ऑफ बर्थ, पिता का नाम आदि डिटेल मांगा जाएगा. इसमें आप अपनी ईमेल आईडी भी भर सकते हैं. अब आपको ऐड क्लेम पर क्लिक कर डिपॉजिट की डिटेल नीचे ग्रेड में दिख जाएगी. डिपाजिटर्स एक से ज्यादा क्लेम के डिटेल्स को भी डाल सकते हैं. क्लेम के सभी डेटा भरने के बाद प्रीफिल्ड क्लेम रिक्वेस्ट फॉर्म जनरेट हो जाएगा.

अब इस फॉर्म का प्रिंट निकलवा कर उस पर पासपोर्ट साइज का फोटो लगाना होगा. इसके बाद फोटो और क्लेम फॉर्म पर सिग्नेचर करना होगा. अब आपको डॉक्यूमेंट टैब पर क्लिक कर पैन कार्ड की कॉपी भी अपलोड करनी होगी. बता दें कि पैन कार्ड की जरूरत तभी है जब आप 50,000 या इससे ज्यादा के अमाउंट का दावा कर रहे हैं. इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा. जिस पर क्लेम रिक्वेस्ट नंबर और थैंक्यू लिखा होगा. फ्यूचर में अपने क्लेम फॉर्म एप्लीकेशन की जानकारी के लिए आप इस नंबर को नोट कर सकते हैं .

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.