डीएनए हिंदी: क्या आपका बैंक अकाउंट देश के सबसे बड़े पब्लिक बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में है? तो यह खबर आपके लिए है. क्या आप उन एसबीआई ग्राहकों में से एक हैं, जिनके खाते से बिना किसी लेन-देन के 147.50 रुपये काट लिए जाने का मैसेज मिल रहा है. अगर ऐसा है तो परेशान नहीं हो. दरअसल बैंक आपके द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले ATM-सह-डेबिट कार्ड (ATM-cum-Debit Card) के वार्षिक मेंटेनेंस/सर्विस फी के लिए यह राशि काट रहा है.
SBI काट रहा एनुअल मेंटेनेंस
SBI एनुअल मेंटेनेंस फी के तौर पर 125 रुपये लेता है और अपने ग्राहकों द्वारा उपयोग किए जाने वाले कई डेबिट कार्डों के लिए अतिरिक्त 18 प्रतिशत GST लेता है. इस लिहाज से अगर हम GST को 125 रुपये में जोड़ते हैं, तो यह 147.50 रुपये हो जाता है. साथ ही बैंक डेबिट कार्ड को बदलने के लिए 300 रुपये + GST भी चार्ज करता है.
SBI ने वेबसाइट पर दी जानकारी
बता दें कि एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज लिमिटेड (SBI Cards and Payment Services Limited) ने विभिन्न क्रेडिट कार्ड से संबंधित लेनदेन के लिए अपनी लेनदेन शुल्क में बदलाव किया है. SBI कार्ड ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि “W.e.f. 15 नवंबर 2022, सभी किराया भुगतान लेनदेन पर 99 रुपये का प्रोसेसिंग फी + एप्लीकेबल टैक्स लगाया जाएगा."
SBI वेबसाइट पर बताया गया कि "हम 15 नवंबर 2022, सभी मर्चेंट ईएमआई लेनदेन पर प्रोसेसिंग फी को बदल कर 199 रुपये + लागू करों को 99 रुपये + लागू करों से बदलाव किया जाएगा."
भारत का सबसे बड़ा कमर्शियल बैंक
भारतीय स्टेट बैंक संपत्ति, जमा, शाखाओं, ग्राहकों और कर्मचारियों के मामले में सबसे बड़ा कमर्शियल बैंक है. 30 सितंबर, 2022 तक, बैंक के पास 44.63% के कासा अनुपात के साथ 41.90 लाख करोड़ रुपये से अधिक का जमा आधार रहा है. SBI की बाजार हिस्सेदारी 32.9% है. SBI के पास 66,757 BC आउटलेट्स के साथ भारत में 22,309 शाखाओं और 65,796 ATM/ADWM का सबसे बड़ा नेटवर्क है.
यह भी पढ़ें:
Income Tax saving tips: कैसे बचाएं अपना एक-एक पैसा, पढ़ें टैक्स से जुड़ी अपने मतलब की बात
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.