डीएनए हिंदी: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने ट्वीट कर अपने ग्राहकों को ये बताया है कि ग्राहक लॉकर सर्विस का लाभ उठाने के लिए अपने शाखाओं पर जाए और रिवाइज बैंक लॉकर के नए एग्रीमेंट पर साइन करें. नए लॉकर एग्रीमेंट पर साइन करने से पहले इस आर्टिकल को जरूर पढ़े.
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने देश के बैंकों के लिए कुछ निर्देश जारी किए थे, जिसमें बताया गया कि बैंक 30 अप्रैल तक अपने सभी ग्राहकों को जरूरी जानकारी दे दें. साथ ही यह भी नोटिफाई किया गया कि बैंक 30 जून से 30 सितंबर तक 50 प्रतिशत से 75 प्रतिशत तक ग्राहकों से रिवाइज बैंक लॉकर समझौते पर साइन कर दें.
यह भी पढ़ें:
ये क्या! क्यों इतने भारतीय छोड़ रहे देश, चौंकाने वाली आई रिपोर्ट
भारत के सभी बैंकों का लॉकर चार्ज एरिया के मुताबिक लगाया जाता है. भारतीय स्टेट बैंक अपने ग्राहकों के लिए छोटे और मध्यम आकार के लॉकरों के लिए 500 रुपये प्लस GST के साथ रजिस्ट्रेशन चार्ज लेती है. वहीं, बड़े या एक्सट्रा बड़े लॉकरो के लिए 1000 रुपये प्लस GST के साथ रजिस्ट्रेशन चार्ज लगता है.
SBI के छोटे लॉकर का चार्ज
शहरी और मेट्रो सिटी- 2000 रुपये + GST
ग्रामीण और अर्ध- शहरी- 1500 रुपये + GST
SBI का मीडियम लॉकर चार्ज
शहरी और मेट्रो सिटी- 4000 रुपये + GST
ग्रामीण और अर्ध- शहरी- 3000 रुपये + GST
SBI का लार्ज लॉकर चार्ज
शहरी और मेट्रो सिटी- 8000 रुपये + GST
ग्रामीण और अर्ध- शहरी- 6000 रुपये + GST
SBI का एक्स्ट्रा लार्ज लॉकर चार्ज
शहरी और मेट्रो सिटी- 12000 रुपये + GST
ग्रामीण और अर्ध- शहरी- 9000 रुपये + GST
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.