SBI Latest Update: एसबीआई ने ग्राहकों को दी ये सुविधा, अब घर बैठे होंगे सारे काम

Written By नेहा दुबे | Updated: Jan 04, 2023, 03:40 PM IST

State Bank of India

SBI ग्राहकों के लिए बड़ी खबर है. अब आप घर बैठे ही अपनी बैंकिंग की सारी जानकारी बस एक फोन कॉल के जरिए ले सकते हैं.

डीएनए हिंदी: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक State Bank Of India ने बड़ी जानकारी दी गई है. अगर आपका भी अकाउंट इस बैंक में है तो यह खबर आपके लिए है. दरअसल बैंक न एअपने करोड़ों ग्राहकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कुछ नंबर जारी किए हैं. इन नंबर्स पर कॉल करने से आपको बड़ा फायदा होने वाला है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI Online) ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. बैंक ने अपने ट्वीट में कहा कि सभी ग्राहक इन नंबर्स को सुरक्षित कर लें.

SBI का ट्वीट

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने 3 जनवरी को अपने ऑफिशियल पेज पर ट्वीट कर जानकारी दी कि ‘ग्राहकों के लिए आसान नंबर जारी किए गए हैं, इसके जरिए आप घर बैठे ही बैंक की सभी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं. बैंक ने बताया कि इसके लिए आप 1800 1234 और 1800 2100 पर कॉल कर सकते हैं. इन नंबर्स पर कॉल करके आप कई सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं.

ब्रांच जाने की जरुरत नहीं है

SBI ने बताया कि सिर्फ एक कॉल पर आपको बैंकिंग सुविधाएं मिल जाएंगी. अब आपको छोटे-मोटे काम के लिए बैंक के चक्कर लगाने की जरुरत नहीं है.

किन सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं:

  • अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं.
  • पिछले 5 लेन-देन के बारे में पता कर सकते हैं.
  • ATM कार्ड ब्लॉक करने और डिस्पैच स्टेटस चेक कर सकते हैं.
  • चेक बुक स्टेटस की जानकारी ले सकते हैं.
  • TDS की डिटेल जान सकते हैं.
  • पुराने ATM कार्ड को ब्लॉक करने के बाद नए ATM कार्ड के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं.

भारतीय स्टेट बैंक की यह सुविधा आप 24 घंटे सातों दिन इस्तेमाल कर सकते हैं. यानी अब घर बैठे ही अपने बैंकिंग की डिटेल मिल जाया करेगी.

यह भी पढ़ें:  घर बनवाने में की और देरी तो होगा बड़ा नुकसान, दिल्ली से लेकर कोलकाता तक बढ़े इन जरूरी चीजों के दाम

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.