डीएनए हिंदी: जब भी आप भगवान को फूल चढ़ाने के लिए खरीदते हैं तो कई बार हमें मुरझाये हुए फूल मिलते हैं. लेकिन बैंगलोर की दो बहनों ने इन्हीं फूलों को 15 दिन की लाइफ दे दी है. दरअसल हम बात कर रहे हैं भारत के सबसे पॉपुलर रियलिटी शो 'शार्क टैंक इंडिया' (Shark Tank India 2) की. यह प्रोग्राम बिजनेस थीम पर बना हुआ है. यहां पर बिजनेस आईडिया और प्रोडक्ट के लिए फंडिंग मिलती है. बता दें कि ‘शार्क टैंक इंडिया’ का पहला सीजन काफी पॉपुलर रहा था अब दूसरा सीजन भी धमाल मचाने के लिए तैयार है. शार्क टैंक इंडिया का दूसरा सीजन सोमार रात 10 बजे से शुरू है.
सोमवार को शुरू हुआ शार्क टैंक इंडिया सीजन 2
सोमवार को शार्क टैंक इंडिया के मंच पर लगातार नए-नए बिजनेस आईडिया पहुंचे. इस दौरान यशोदा और रिया नाम की दो बहनें भी अपने बिजनेस आईडिया के साथ पहुंची. उनके ब्रांड का नाम है ‘Hoovu’. Hoovu एक फूल बेस्ड बिजनेस है. इसने जजेस को काफी प्रभावित किया.
‘Hoovu’ को मिली फंडिंग
शार्क टैंक इंडिया के जजेस को ‘Hoovu’ का बिजनेस आईडिया काफी यूनिक लगा. सभी जजेस ने इस आईडिया की खूब तारीफ की. इस दौरान अनुपम मित्तल (Anupam Mittal) को छोड़कर बाकि चारों जजेस ने फंडिंग करने का ऑफर दे डाला. इस दौरान नमिता और विनीता ने एक साथ ऑफर दिया तो वहीं अमन और पीयूष ने एक साथ मिलकर ऑफर दिया. इस दौरान दोनों बहनों ने आपसी बातचीत करने के बाद अमन गुप्ता (Aman Gupta) और पीयूष बंसल (Piyush Bansal) के ऑफर को स्वीकार किया. बता दें कि अमन और पियूष ने 2 प्रतिशत इक्विटी के बदले एक करोड़ रुपये का ऑफर दिया है. दोनों बहनों ने बताया कि कंपनी का वैल्यूएशन 50 करोड़ रुपये है.
‘Hoovu’ ने कितने का कारोबार किया है?
‘Hoovu’ ने अगस्त 2022 में 1 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. वहीं सालाना टर्नओवर 5 करोड़ रुपये का है. ‘Hoovu’ के साथ 500 से ज्यादा किसान और 300 से ज्यादा मंदिर जुड़े हुए हैं.
यह भी पढ़ें:
Kisan Vikas Patra: किसान विकास पत्र में निवेश पर कुछ ही महीनों में पैसे हो जाएंगे डबल, जानें पूरी योजना
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.