डीएनए हिंदी: कुछ फसलों की खेती के लिए आप खाली पड़ी जमीन का भी इस्तेमाल कर सकते है. ऐसे ही खींवसर के कटिया गांव के एक किसान ने अपने इनकम में इजाफा करने के लिए बहुत समय से खाली पड़ी जमीन पर सिंदूरी किस्म के अनार की खेती (Farming Of Pomegranate) शुरू कर दी. आज वो किसान अच्छी कमाई कर रहा है. किसान का कहना है कि खेती में अपनी इनकम बढ़ाने के लिए उसने कृषि विशेषज्ञ से सलाह लेकर ही खाली जमीन पर अनार की खेती की शुरुआत की थी. इससे उसको बहुत मुनाफा भी हुआ है.
किसान ने आगे बताया कि उसने साल 2016 में सिंदूरी अनार की खेती शुरू की थी. बता दें कि किसान के पास कुल 20 बीघा खाली जमीन था जिस पर उसने प्रत्येक बीघा में लगभग 160 अनार के पौधे लगाए. उसने प्रत्येक पौधे के बीच 4-5 मीटर की दूरी छोड़ी थी. साल 2016 में सिंदूरी किस्म के अनार की खेती में किसान को कुल 6 से 7 लाख रुपये का खर्च आया था. अनार के अच्छे फल के लिए किसान ने अनार के पौधों में लाल मिट्टी डलवाई. इसके साथ ही उसने सिंग्ल सुपर फॉस्पेट व पोटाश और गोबर के खाद का इस्तेमाल अनार की अच्छी फसल के लिए किया. अनार के पौधों की सिंचाई के लिए किसान ने ड्रिप सिंचाई विधि यानी बूंद-बूंद सिंचाई पद्धति का इस्तेमाल किया.
यह भी पढ़ें:
दवा कंपनियों पर सरकार ने साधा निशाना, 105 फार्मा फर्मों पर चला चाबुक, क्या है पूरा मामला
बता दें कि अनार की खेती में पौधे के बीच की दूरी बहुत महत्व रखती है. अगर अनार के पौधे के बीच दूरी कम है तो इसका असर उसके उत्पादन पर पड़ सकता है. इसलिए खींवसर के किसान ने अनार के अच्छे पैदवार के लिए पौधों में 4 से 5 मीटर की दूरी को ध्यान में रख कर अनार की खेती करने की सलाह दी है.
किसान के मुताबिक, अनार के पौधे की समय-समय पर देख भाल करनी चाहिए. जिससे पौधे की वृद्धि पर ध्यान दिया जा सकते. इसके अलावा पौधे के मिट्टी को समय-समय पर बदलना चाहिए और इसमें खाद का भी इस्तेमाल करना चाहिए.
बता दें कि खींवसर के किसान ने बताया कि वो अब तक अनार की खेती से 13 लाख रुपये कमा चुका है. अनार की फसल साल में एक बार ही आती है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.