SMS Spoofing: एक SMS से आपका अकाउंट हो सकता है खाली, कैसे बचाएं अपना पैसा

नेहा दुबे | Updated:Jun 01, 2023, 01:19 PM IST

SMS Spoofing

SMS Spoofing आज कल तेजी के साथ लोगों का UPI अकाउंट खाली कर रहा है. आइए जानते हैं ये क्या है?

डीएनए हिंदी: साइबर अपराध लगातार बढ़ रहा है. डिजिटल पेमेंट में बढ़ोतरी के साथ ही ऑनलाइन धोखाधड़ी में पैसा खोने वाले लोगों की संख्या अब तक के सबसे उच्च स्तर पर है. साइबर अपराधियों के लिए पैसा ठगने के लिए एसएमएस स्पूफिंग (SMS Spoofing) सबसे आसान तरीका है.

एसएमएस स्पूफिंग (SMS Spoofing) क्या है?

जब एक हैकर एक अज्ञात नंबर से एक एसएमएस भेजता है. कभी-कभी आपको ऐसा भी लग सकता है कि आपके किसी जानने वाले ने आपको मैसेज भेजा है जिससे आपको उनपर भरोसा हो जाता है. एक बार जब आप संदेश का जवाब देते हैं या दिए गए लिंक पर क्लिक करते हैं, तो मैलवेयर आपके फोन पर डाउनलोड हो जाएगा. मैलवेयर के कार्य और आपके एंटी-वायरस सिस्टम की दक्षता के आधार पर, बैंक डिटेल सहित आपकी निजी जानकारी से समझौता किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें:  गुल्लक के पैसों की खनक को बैंक में करना चाहते हैं जमा! यहां जानें एक दिन में कितने सिक्के डिपॉजिट कर सकते हैं

स्पूफिंग कैसे की जाती है?

खुद को कैसे सुरक्षित रखें?


देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Bank SCAM phishing scam sms spoofing Online Fraud