Stock Market: शेयर बाजार हुआ धड़ाम, आने वाले समय में और आ सकती है गिरावट

नेहा दुबे | Updated:Dec 21, 2022, 06:20 PM IST

Share Market

Stock Market Crash: आज शेयर बाजार में बुरी तरह गिरावट दर्ज की गई. इस गिरावट से निवेशकों को लगभग 4.47 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.

डीएनए हिंदी: शेयर बाजार में लगातार वोलाटिलिटी बनी हुई है. बाजार में दो दिन की बिकवाली के बाद मंगलवार को थोड़ी तेजी देखने को मिली थी. आज यानी कि बुधवार को बाजार हरे निशान पर खुला था. लेकिन बंद होने तक शेयर बाजार बुरी तरह धड़ाम हो गया. आज शेयर बाजार में काफी बिकवाली देखने को मिली. सेंसेक्स आज  635.05 पॉइंट टूटकर 61,067.24 पॉइंट पर आखिरी ट्रेडिंग करता हुआ दिखा. वहीं NSE निफ्टी 186.20 पॉइंट गिरकर 18,199.10 पॉइंट पर बंद हुआ. आज सभी सेक्टर्स में  जमकर बिकवाली हुई. बैंकिंग, FMCG, फार्मा, मेटल और ऑटो सेक्टर में 2 से 3 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई. 

बाजार ने अपना सपोर्ट खोया

एक्सपर्ट्स के मुताबिक बाजार में हुई इस गिरावट ने बाजार के सेंटिमेंट को बुरी तरह तोड़ दिया है. एक्सपर्ट्स की मानें तो दुनिया भर में अचानक से कोरोना (Covid-19) के मामलों में उछाल आने से बुरी तरह बाजार का सपोर्ट प्रभावित हुआ है. इसकी वजह से हेल्थकैयर समेत आईटी सेक्टर्स में बुरी तरह गिरावट दर्ज की गई है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि गुरुवार को भी बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है. अभी बाजार और भी नीचे जा सकता है.

मंगलवार को बाजार में गिरावट आने से जहां निवेशकों को 51 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था. वहीं आज निवेशकों 4.47 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. मंगलवार को कंपनियों का मार्केट कैप 2,87,39,958 करोड़ रुपये था. वहीं आज यानी कि 21 दिसंबर को घटकर यह मार्केट कैप 2,82,91,970 करोड़ रुपया हो गया है. पिछले छह दिनों में लगभग निवेशकों को 7 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ हो.

कौन सी कंपनियों में रही तेजी

सेंसेक्स में एचसीएल टेक्नोलॉजीज (HCL Technologies), सन फार्मा (Sun Pharma), महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M), एशियन पेंट्स (Asian Paints), विप्रो (Wipro), टेक महिंद्रा (Tech Mahindra), टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), एक्सिस बैंक (Axis Bank), इंफोसिस (Infosys), हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) और अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement) के शेयर में बढ़ोतरी देखने को मिली. वहीं इंडसइंड बैंक (Indusind Bank), बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv), मारुति (Maruti), टाटा मोटर्स (Tata Motors), भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) में गिरावट देखी गई.

यह भी पढ़ें:  YouTube दे रहा कमाई का बड़ा मौका, इस कोर्स से होगी ज्यादा कमाई

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

share market share market crash share market news Energy Stocks