Tata Safari Facelift हुई लॉन्च, सिर्फ 25 हजार रुपये में बुक कर ले जायें घर

Written By नेहा दुबे | Updated: Oct 06, 2023, 05:58 PM IST

Tata Safari Facelift

Tata Safari Facelift Launch: टाटा सफारी फेसलिफ्ट की बुकिंग शुरू हो चुकी है. इसे आप सिर्फ 25 हजार रुपये में बुक कर सकते हैं.

डीएनए हिंदी: टाटा सफारी फेसलिफ्ट (Tata Safari Facelift Launch) को 11 जुलाई, 2023 को भारत में लॉन्च किया गया था.  अब नया फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च होने वाला है. फेसलिफ्ट में कई बदलाव किए गए हैं, जिनमें एक नया डिज़ाइन, बेहतर इंजन और अपडेटेड फीचर्स शामिल हैं. इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है. इसे आप सिर्फ 25000 रुपये में बुक कर सकते हैं.

टाटा सफारी फेसलिफ्ट में एक नया फ्रंट फेसिया है जिसमें एक नया ग्रिल, नए हेडलैंप और नए बंपर शामिल हैं. नई सफारी में एक अपडेटेड टेलगेट भी है जिसमें एक नया टेललैंप डिज़ाइन और एक बड़ा एलईडी बैकअप लैंप शामिल है. 

इंजन

टाटा सफारी फेसलिफ्ट में एक 2.0-लीटर टर्बो-डीजल इंजन है जो 170PS की पावर और 350Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है. यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है.

यह भी पढ़ें:  Retirement Planning: बुढ़ापे में किसी के सामने नहीं फैलाना पड़ेगा हाथ, रिटायरमेंट पर ऐसे पाएं 10 करोड़ रुपये का फंड

फीचर्स

टाटा सफारी फेसलिफ्ट में कई नए फीचर्स हैं, जिनमें एक 10.4-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक 12.3-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक वायरलेस चार्जर, एक 360-डिग्री कैमरा और एक पैनोरमिक सनरूफ शामिल हैं. इसमें 7 एयरबैग भी शामिल है.

कीमत

टाटा सफारी फेसलिफ्ट की कीमत (Tata Safari Facelift Price) 14.69 लाख रुपये से शुरू होती है और 22.09 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर