Indian Railway की रफ्तार पर कोहरे ने लगाया ब्रेक, घंटों देरी से चल रहीं कई ट्रेन, यहां देखें लिस्ट

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Feb 01, 2023, 12:18 PM IST

खराब मौसम और कोहरे के चलते विजिबिलिटी कम हुई. इसके चलते कई ट्रेनें लेट हो रही हैं.

डीएनए हिंदी: भारतीय रेलवे पर की रफ्तार को झटका लगा है और यह ब्रेक मौसम यानी कोहरे की मार के चलते लगा है. उत्तर भारत समेत देश के ज्यादातर इलाकों में कंड़कड़ाती ठंड जारी है और इसके चलते कोहरा भी काफी है. ऐसे में रेलवे की कई ट्रेने लेट हुई हैं. इसको लेकर IRCTC ने जानकारी दी है. अहम यह है कि कई ट्रेनें कई घंटे लेट हैं. 

रेलवे ने बताया कि करीब ट्रेनें 2 से 3 घंटे की देरी से चल रही हैं. घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम हो गई है जिसके कारण ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर दिया गया है. ट्रेन के साथ-साथ विमान सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं. घंटों की देरी से चल रही ये ट्रेनें
नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम यानी NTES के मुताबिक 1 फरवरी को 10 ट्रेनों ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है. यूपी, बिहार, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, जम्मू, मध्य प्रदेश में घने कोहरे के कारण इन जगहों पर रेल यातायात प्रभावित हो रही है.

रेलवे ने कई एक्सप्रेस ट्रेनों, पैसेंजर ट्रेनों, डीएमयू ट्रेनों के परिचालन को या तो रद्द कर दिया है या फिर वो देरी से चल रही है. वहीं कई ट्रेनों का रूट भी डायवर्ट किया गया है.

कंपनी ने नौकरी से निकाला, 3 दिन में मिल गया 50 प्रतिशत का जबरदस्त अप्रेजल 

लेट चल रही है ये ट्रेनें

  • रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, आजमगढ़-दिल्ली कैफियत एक्सप्रेस, एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-नई दिल्ली ग्रैंड ट्रंक एक्सप्रेस, भुसावल-हजरत निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस और विशाखापत्तनम-नई दिल्ली आंध्र प्रदेश एक्सप्रेस 1:00 घंटे की देरी से चल रही है.
  • बरौनी-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल, मधुपुर-आनंद विहार टर्मिनल बाबा बैद्यनाथ धाम देवघर हमसफर एक्सप्रेस और एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-नई दिल्ली तमिलनाडु एक्सप्रेस 1:30 घंटे की देरी से चल रही है.
  • कामाख्या-दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल, हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस और दुर्ग-हजरत निजामुद्दीन हमसफर एक्सप्रेस क्रमश: 1:15 घंटे, 1:15 घंटे और 2:00 घंटे की देरी से चल रही हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.