UIDAI Aadhaar Update: बंद हो गई आधार कार्ड की ये दो सर्विसेज, आपको हो सकती है दिक्कत!

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jun 26, 2022, 09:15 PM IST

UIDAI Aadhaar Update को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है जिसके मुताबिक अब कंपनी ने दो अहम सर्विसेज बंद कर दी हैं. ऐसे में आपको आधार कार्ड के इस्तेमाल से पहले ये बातें पता होनी चाहिए.

डीएनए हिंदी: आज के समय में आधार कार्ड एक बेहद महत्वपूर्ण दस्तावेज है. सरकारी कामकाज से लेकर बैंकिंग या अन्य जरूरी काम के लिए आधार का होना अनिवार्य है. इसके साथ ही आधार कार्ड में दी गई जानकारी का पूरी तरह अपडेटेड होना (UIDAI Aadhaar Update) हम सभी के लिए काफी अहम है.

आधार कार्ड UIDAI यानी Unique Identification Authority of India द्वारा जारी किया जाता है जो कि समय-समय पर आधार को लेकर सभी तरह के अपडेट्स देता रहता है. इसी बीच UIDAI ने Aadhaar से जुड़ी दो सेवाओं को अनिश्चित समय के लिए बंद कर दिया है. इसका इम्पैक्ट सभी आधार कार्ड धारकों पर पड़ेगा.

इन लोगों की बढ़ेगी दिक्कतें!

UIDAI ने Address Validation Letter के जरिये Aadhaar Card में पता अपडेट कराने की सुविधा अगले आदेश तक के लिए बंद कर दी है. किरायेदार या अन्य आधार कार्ड होल्डर्स इसके जरिए अपना एड्रेस आसानी से अपडेट करा पाते थे. UIDAI ने अपनी वेबसाइट से Address Validation Letter से जुड़ा ऑप्शन भी हटा लिया है.

UIDAI के अनुसार, 'एड्रेस वैलिडेशन लेटर की सुविधा अगले ऑर्डर तक के लिए बंद कर दी गई है. आप अन्य वैलिड एड्रेस प्रूफ की इस लिस्ट (https://uidai.gov.in/images/commdoc/valid_documents_list.pdf) में से किसी भी एक एड्रेस प्रुफ के जरिए अपना एड्रेस अपडेट करा सकते हैं'

सभी पर पड़ेगा असर

इस फैसले से लोगों को Aadhaar Card में एड्रेस अपडेट कराने में परेशानी होगी. खासकर उन लोगों को जो किराये पर रहते हैं या फिर लंबे समय के लिए जॉब स्विच कर रहे हों उन्हें अब आधार पर एड्रेस अपडेट करने में परेशानी हो सकती है. जिन लोगों के पास एड्रेस में संशोधन के लिए कोई और प्रूफ नहीं हो उनके लिए भी बड़ी समस्या हो सकती है.

Zomato ने Blinkit का किया एक्विजिशन, 4,447.48 करोड़ रुपये में हुआ सौदा

प्रिंटिंग की सुविधा बंद

UIDAI ने पुराने स्टाइल में Aadhaar Card Reprint की सेवा को बंद कर दिया है. अब पुराने बड़े से कार्ड की जगह UIDAI प्लास्टिक के PVC Card जारी करता है. यह कार्ड साथ रखना आसान होता है. दरअसल, यह डेबिट कार्ड के जैसा होता है. आधार कार्ड की जरुरत हर जगह होती है. ऐसे में अब आप इस नए कार्ड को आसानी से पॉकेट और वॉलेट में रख सकते हैं. 

Govt Job: 10वीं और 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए निकली वैकेंसी, यहां करें अप्लाई

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

UIDAI Aadhaar Card UIDAI Update Aadhaar Card Update