Vande Bharat Express: देश की पहली शाकाहारी ट्रेन बनी वंदे भारत एक्सप्रेस, मिला सात्विक रेल का सर्टिफिकेट

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Aug 04, 2022, 09:39 PM IST

वंदे भारत में मिलने वाले खाने के मेन्यू से अब नॉन वेज डिश हटा ली गई हैं और ट्रेन के यात्रियों को वेज खाना ही परोसा जाएगा.

डीएनए हिंदी: यदि आप भारतीय रेलवे (Indian Railways) की सबसे प्रीमियम ट्रेन यानी वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) से सफर करते हैं या करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है. ट्रेन में खाने के परोसे जाने को लेकर एक बड़ा ऐलान हुआ है क्योंकि इस ट्रेन को पहली शाकाहारी ट्रेन (Vegetarian Train) होने का खिताब मिला है. खास बात यह है कि इसमें नॉन वेज खाना (Non Veg Food) मिलेगा नहीं बल्कि कोई भी यात्री नॉन वेज खाना लेकर तक नहीं जा सकता है. 

खबरों के मुताबिक यह ट्रेन पूरी तरह से वेजीटेरियन और हाइजेनिक है. वंदे भारत देश की पहली ऐसी ट्रेन है जिसे सात्विक सर्टिफिकेट दिया गया है. दरअसल, भारतीय रेलवे कैटरिंग और टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) और सात्विक काउंसिल आफ इंडिया के बीच इसके लिए पहले ही समझौता हुआ है जिसके तहत इस ट्रेन में न ही नॉनवेज दिया जाएगा और न ही यात्रियों को अपनी तरफ से नॉनवेज ले जाने की इजाज़त होगी. \

Narcotics: मुंबई में पकड़ी गई 1400 करोड़ के नशे की खेप, जानिए कैसे 250 ग्राम नशीली दवा से खुला पूरा केस

खत्म होगा लोगों का संशय

अक्सर लोगों में इस बात का डर बना रहता है कि  रेलवे की तरफ से दिया जाने वाला खाना नॉनवेज है या वेज. वेज नॉनवेज के संदेह में बहुत सारे लोग रेलवे का खाना पसंद नही करते है. इसके साथ ही खाना पकाने के दौरान साफ सफाई का कितना ख्याल रखा जाता है यह भी एक संशय का विषय रहता है. इन सभी दुविधा को दुर करने के लिए रेलवे ने यह कदम उठाया है.

National Herald Case: 7.30 घंटे बाद भी ED के साथ हैं खड़गे, मुंबई की AJL बिल्डिंग से लीज नोटिस हटा

अन्य ट्रेनों के लिए भी आएगा नियम

इस मामले में भारतीय रेलवे (Indian Railways) के अनुसार आने वाले समय में अन्य सभी ऐसी ट्रेनों को भी सात्विक बनाया जाएगा जो कि धार्मिक स्थलों तक जाती हैं. इन ट्रेनों में किसी भी प्रकार का नॉनवेज खाना उपलब्ध नहीं होगा जिससे धार्मिक यात्रा पर जाने वाले भारतीय रेलवे के यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

vande bharat express indian railways