Vokal for Local ने चीन के छुड़ाये पसीने, दिवाली पर 3.75 लाख करोड़ का हुआ कारोबार

Written By नेहा दुबे | Updated: Nov 13, 2023, 05:38 PM IST

Business on Diwali

Business on Diwali: दिवाली पर इस बार वोकल फॉर लोकल अभियान के तहत रिकॉर्ड तोड़ कारोबार हुआ है. इस बार 3.75 लाख करोड़ रुपये का बिजनेस हुआ है.

डीएनए हिंदी: वोकल फॉर लोकल अभियान के प्रभाव से इस साल दिवाली पर देश में 3.75 लाख करोड़ रुपये से अधिक का रिकॉर्ड कारोबार हुआ है. यह पिछले साल के मुकाबले 25% अधिक है. इस कारोबार में भारतीय उत्पादों की हिस्सेदारी 70% से अधिक रही है.

इस कारोबार से देश के लाखों छोटे और मध्यम व्यवसायों को लाभ हुआ है. इसने स्वदेशी उत्पादों के प्रति लोगों के विश्वास को भी मजबूत किया है.

वोकल फॉर लोकल अभियान का उद्देश्य भारतीय उत्पादों को बढ़ावा देना और देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करना है. इस अभियान के तहत सरकार ने कई तरह की योजनाएं और पहल शुरू की हैं.

यह भी पढ़ें:  Delhi-Amritsar Katra Expressway का काम कब होगा खत्म, 40,000 करोड़ रुपये के लागत से हो रहा तैयार

इस अभियान के प्रभाव से चीन को भी बड़ा झटका लगा है. चीन से आयात में कमी आई है और भारतीय उत्पादों का निर्यात बढ़ा है.

वोकल फॉर लोकल अभियान के कुछ प्रमुख लाभ ये हैं:

  • स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा मिलता है.
  • देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलती है.
  • छोटे और मध्यम व्यवसायों को लाभ होता है.
  • लोगों के जीवन स्तर में सुधार होता है.

वोकल फॉर लोकल अभियान को आगे बढ़ाने के लिए सरकार और लोगों को मिलकर प्रयास करने चाहिए.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.