White Westinghouse की वॉशिंग मशीनों पर मिल रही है भारी छूट, इस साइट से करें बुक

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Aug 05, 2023, 07:11 AM IST

White Westinghouse Washing Machines: व्हाइट वेस्टिंगहाउस की वॉशिंग मशीनों पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट जानिए घर बैठे कैसे करें इसे बुक.

डीएनए हिंदी: अमेरिका की इलेक्ट्रिक अप्लायंस बनाने वाली कंपनी व्हाइट वेस्टिंगहाउस (White Westinghouse) ने अपनी सभी सेमी-ऑटोमेटिक (Semi-Automatic) और फुल ऑटोमेटिक (Fully Automatic) वॉशिंग मशीनों पर भारी डिस्कॉउंट दे रही है. आपको बता दें कि कंपनी अपने इन दोनों सेगमेंट की वॉशिंग मशीनों पर अमेजन ग्रेट फ्रीडम सेल (Amazon Great Freedom Sale) और फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डे सेल (Big Saving Day Sale) के दौरान ऑनलाइन ऑर्डर करने पर कई सारे ऑफर्स और डिस्काउंट दे रही है. अगले सात दिनों तक चलने वाली इस सेल की शुरूआत हो चुकी है. कस्टमर्स ऑनलाइन वॉशिंग मशीन ऑर्डर कर सकते हैं. 

6000 से कर सकते हैं ऑर्डर
छोटे परिवारों द्वारा सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली मिड रेंज वॉशिंग मशीन की शुरूआती कीमत करीब 6,999 रुपये है. कंपनी की 6 किलोग्राम क्षमता वाली CSW6000N मॉडल की वॉशिंग मशीन 1400 RPM की रोलिंग स्पिन स्पीड, टॉप लोड और कई अन्य फीचर्स जैसे कि 90W की मोटर पावर, IPX4 वॉटरप्रूफ रेटिंग और 2 वाशिंग प्रोग्राम के साथ आती है. यह मशीन छोटे परिवारों या अकेले रह रहे लोगों के लिए काफी किफायती है.

ये भी पढ़ें: Samsung ने भारत में लॉन्च किया नया Sapphire LED टीवी,  Audi से तीन गुना है कीमत

सेमी ऑटोमेटिक सीरीज
व्हाइट वेस्टिंगहाउस कंपनी ने हाल ही में 5 सेमी ऑटोमेटिक (Semi-Automatic) वॉशिंग मशीनें लॉन्च की हैं. ये सभी मशीनें 9.5kg, 10kg, 11kg, 11kg (Glass Lid Model) और 12kg (Glass Lid Model) अलग अलग वेरिएंट्स में मौजूद है. इस सीरीज की मशीनों की शुरूआती कीमत 9,499 रुपये है. कपड़े धोने की इन मशीनों में हैमर-वॉश टेक्नोलॉजी है. 

ये भी पढ़ें: Indian Railway: अब रेल कर्मचारियों को भी मिलेगी ऑनलाइन छुट्टी, स्टार्ट हुआ HRMS सिस्टम

बेस्टसेलिंग मॉडल
मिडिल क्लास और अपर मिडिल क्लास की पहली पसंद और 10.5 किलोग्राम क्षमता के वाला कंपनी के बेस्टसेलिंग मॉडल HDF1050 की कीमत सेल के दौरान 24,999 रखी गई है. इस मॉडल में फ्रंट लोड, 1200 RPM की रोलिंग स्पिन स्पीड, Led डिस्प्ले, IPX4 वॉटरप्रूफ रेटिंग, वेरिएबल स्पिन, वेरिएबल टेम्परेचर, टाइम डिले, टाइम इंडिकेटर, मैनुअल लॉक, एरर अलार्म और इंडिकेशन जैसी कई फीचर्स शामिल हैं. 
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.