डीएनए हिंदी: आज के समय में जहां टेक्नोलॉजी नई-नई टेक सुविधाएं लेकर आ रही है वहीं टेक्नोलॉजी का एक नया अविष्कार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) ने दुनियाभर में धूम मचा रखी है. लोग अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बारे में जानने के लिए पहले से ज्यादा इच्छूक रहते हैं. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से मतलब है, एक ऐसा मशीन जिसमें सोचने -समझने और विचार करने की समझ हो. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को इस तरह से बनाया गया है यह इंसानों कि तरह सोच -विचार कर सके. हालांकि टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में क्रांति लाने वाले इस AI कि दुनिया में कौन सी बड़ी कंपनियां हैं आइए जानते हैं....
अभी कुछ समय पहले ही वर्ल्ड ऑफ स्टेटिस्टिक्स ( World of Statistics ) ने अपने ट्विटर हेंडल पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में 10 बड़ी कंपनियों की मार्केट कैप की लिस्ट जारी की है. मार्केट कैप के मुताबिक एआई (AI) के क्षेत्र में दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) है. टेक दिग्गज माइक्रोसॉफ्ट कंपनी की मार्केट कैप 2.475 ट्रिलियन डॉलर है.
यह भी पढ़ें: Gold-Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में आई बढ़ोतरी, जानिए आज का रेट
गूगल की ये पैरेंट कंपनी है दूसरे पायदान पर
वर्ल्ड ऑफ स्टेटिस्टिक्स की लिस्ट के मुताबिक पहले नंबर पर माइक्रोसॉफ्ट है. जिसका मार्केट कैप 2.475 ट्रिलियन डॉलर है. वहीं गूगल (Google) की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट दूसरे पायदान पर है. जिसकी मार्केट कैप 1.586 ट्रिलियन डॉलर है. वहीं तीसरी सबसे बड़ी कंपनी एआई चिप बनाने वाली अमेरिका की एनवीडिया (Nvidia) कंपनी है. जिसकी मार्केट कैप 963.18 बिलियन डॉलर है. वहीं एलन मस्क (Elon Musk) की कंपनी टेस्ला (Tesla) ने इसमें चौथा स्थान बनाया है. इसकी मार्केट कैप 612.25 बिलियन डॉलर है. जारी सूची के मुताबिक टेक कंपनी आईबीएम (IBM) पांचवे स्थान पर है. इसकी मार्केट कैप 117.03 बिलियन डॉलर है. इस लिस्ट में छठे स्थान पर मोबीलिया (Mobileye) कंपनी है. इसका मार्केट कैप 36.19 बिलियन डॉलर है. वहीं सातवें स्थान पर पालंटीर ( Palantir) कंपनी है. इसका मार्केट कैप 28.91 बिलियन डॉलर है. दयनाट्रेस (Dynatrace) का मार्केट कैप 14.46 बिलियन डॉलर है, यह आठवें स्थान पर दर्ज है. सूची के मुताबिक यूइपथ ( Uipath ) नौवें स्थान पर है और इसका मार्केट कैप 8.75 बिलियन डॉलर है. इस लिस्ट में सेंटिनलवन (SentinelOne) ने 6.01 बिलियन डॉलर मार्केट कैप के साथ दसवां स्थान बनाया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.