डीएनए हिंदी: पिछले कुछ महीनों में गोल्ड की कीमतों में लागातार वृध्दि के बाद इस सप्ताह गोल्ड की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. ये गिरावट 60 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम से कम हो गई है. अगर आप गोल्ड खरीदने के शौकीन हैं तो यह आपके लिए अच्छी खबर है. इस सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 59,960 रुपये पर बंद हुआ. जबकि पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन सोने की कीमत 60,322 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
IBJA (Indian Bullion Jewelers Association) Rates के मुताबिक, इस सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को सोने का भाव 59,601 रुपये के स्तर पर देखा गया था. जबकि मंगलवार को सोने का भाव थोड़ा बढ़ा था, जो प्रति 10 ग्राम 60 हजार के आंकड़े को पार कर 60,003 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया था. वहीं बुधवार को सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम पर 59,957 रुपये. जबकि गुरुवार को सोना 59,570 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. शुक्रवार को सोने की कीमत में थोड़ी तेजी देखने को मिली और 59,960 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
यह भी पढ़ें:
2014 से लेकर अब तक कितना बढ़ा कृषि बजट? जानिए केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी ने क्या कहा
ऊपर हमने देखा की पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को सोने की कीमत 60,322 रुपये पर बंद हुई थी. इस तरह गोल्ड की कीमतों को देखा जाए तो इस सप्ताह गोल्ड की कीमत 362 रुपये प्रति 10 ग्राम पर घटा है. इस सप्ताह मंगलवार को सोने की कीमत 60,003 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिकी. इस सप्ताह गुरुवार को प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत सबसे कम 59,570 रुपये रहीं.
इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक, 9 जून को 24 कैरेट सोने की कीमत अधिकतम 59,976 रुपये था. वहीं, 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 59,736 रुपये प्रति 10 ग्राम था. बता दें कि जब आप इन गोल्ड को खरीदते हैं तो इसपर अलग से जीएसटी ( GST) टैक्स देना होता है. इसके साथ ही गहनों पर मेकिंग चार्ज भी देना पड़ता है. IBJA (Indian Bullion Jewelers Association) की ओर से जारी किए गए कीमतों से अलग- अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड कीमतों की जानकारी मिलती है.
मार्केट एक्सपर्ट्स का सोने की कीमतों में गिरावट को लेकर आंकलन है कि अमेरिका में बैंकों की वित्तीय स्थिति बिगड़ने की वजह से सोने की कीमतों में नरमी देखी जा रही है. वहीं कुछ एक्सपर्ट्स का मानना है कि मौजूदा समय में मार्केट में गोल्ड को लेकर कोई खास डिमांड नहीं देखा जा रहा है जिसकी वजह से इसकी कीमतों में कमी देखने को मिल रही है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.