ब्याज में बढ़ोतरी होगी या नहीं, पढ़िए इस पर क्या बोले RBI गवर्नर शक्तिकांत दास

Written By नेहा दुबे | Updated: May 24, 2023, 02:41 PM IST

RBI Governor Shaktikanta Das

जून में MPC बैठक होने वाली है इस दौरान ब्याज दरों में बढ़ोतरी होगी या नहीं जानिए आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने क्या कहा.

डीएनए हिंदी: आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास (RBI Governor Shaktikanta Das) आज यानी बुधवार को CII के द्वारा आयोजित सालाना सम्मेलन में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने महंगाई, ब्याज दरों समेत, लोन और आर्थिक स्थिति जैसे मुद्दों पर बात की. इस दौरान शक्तिकांत दास ने कहा कि ब्याज दरों में किसी भी तरह का बदलाव हमारे हाथ में नहीं है. MPC स्थिति को देखते हुए ब्याज दर पर फैसला लेती है. महंगाई पर पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि महंगाई को लेकर अभी भी लड़ाई जारी है. मई में महंगाई में थोड़ी नरमी देखने को मिल सकती है.

ग्लोबल इकॉनोमी पर जियोपॉलिटिकल का दबाव

RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने ग्लोबल इकॉनोमी को लेकर चिंता जाहिर की और कहा कि इसपर जियोपॉलिटिकल दबाव देखने को मिल रहा है. हालांकि सप्लाई चेन की मुश्किलें कम होने की वजह से ग्लोबल ग्रोथ को थोड़ा सहारा मिल रहा है. इस दौरान उन्होंने कहा कि ग्लोबल इकॉनोमी के अस्थिर होने के बावजूद भारतीय बैंकिंग सिस्टम में मजबूती देखी जा रही है. 

यह भी पढ़ें:  Mahila Samman Savings Certificate में रोजाना करें 267 रुपये का निवेश, 3 महीने में मिलेगा मोटा मुनाफा

आने वाले समय में आर्थिक स्थिति होगी और बहेतर

FY23 में इकोनॉमिक ग्रोथ 7 प्रतिशत से ज्यादा है जबकि मौजूदा FY24 में इकोनॉमिक ग्रोथ 6.5 प्रतिशत के करीब देखने को मिल सकती है.बैंकिंग क्रेडिट ग्रोथ 15.5% है. बैंकों का ग्रॉस NPA 4.4% है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.