ZEEL-SONY Merger: विलय को मिली मंजूरी, शेयरों में आई बहार

Written By नेहा दुबे | Updated: Aug 10, 2023, 04:23 PM IST

ZEEL-SONY Merger

ZEEL-SONY Merger: देश के दो सबसे बड़े ग्रुप के मर्जर को NCLT ने मंजूरी दे दी है. इस मर्जर से शेयरहोल्डर्स को काफी फायदा होगा.

डीएनए हिंदी: एंटरटेनमेंट जगत के दो बड़े ग्रुप ज़ी एंटरटेनमेंट और सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के मर्जर को मंजूरी मिल गई है. बता दें कि यह मंजूरी आज ही NCLT ने दी है और सबसे अहम बात कि सारी आपत्तियां खारिज कर दी गई हैं. ZEEL के शेयरहोल्डर्स को NCLT से बड़ी जीत हासिल हुई है. मर्जर की आर्डर कॉपी शुक्रवार को अपलोड कर दी जाएगी. इस खबर के बाद zee के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. zee के शेयरों में 16.18 प्रतिशत की बढ़ोतरी के बाद यह 281.45 रुपये पर बंद हुआ.

सोनी-ज़ी के मर्जर में कौन सी कंपनियां बनीं थीं अड़ंगा

सोनी-ज़ी के मर्जर के बीच बहुत सी कंपनियां अड़ंगा बनी हुईं थीं. कई कंपनियों ने बकायों के नाम पर विलय पर आपत्ति दर्ज कराते हुए NCLT में अर्जी दी थी. इनमें से IDBI ट्रस्टीशिप,JC फ्लावर्स, एक्सिस फाइनेंस की अर्जी खारिज कर दी गई.यह सुनवाई 10 जुलाई को ही पूरी कर ली गई थी.

यह भी पढ़ें:  गेहूं और चावल की बढ़ती कीमतों ने लोगों की बढ़ाई परेशानी, अब सरकार करेगी प्राइस कंट्रोल

एंटरटेनमेंट बोर्ड ने मर्जर को दी मंजूरी

दोनों दिग्गज एंटरटेनमेंट बोर्ड ने इस मर्जर को मंजूरी दे दी है. इस मर्जर के बाद सोनी के पास 52.93 प्रतिशत और Zee के पास 47.07 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी. इस मर्जर के बाद भारतीय शेयर बाजार में नई कंपनी लिस्टेड होगी. दोनों कंपनियों के एक साथ आने की वजह से शेयरहोल्डर्स को भी काफी फायदा मिलेगा. साथ ही दोनों कंपनियों को एक-दूसरे से काफी ताकत मिलेगी.

इस मर्जर से Zee और Sony देश की सबसे बड़ी एंटरटेनमेंट कंपनी बनेंगी. इससे देश में बड़े पैमाने पर विदेशी निवेश भी आएगा. रेवेन्यू स्टैंडअलोन आधार पर करीब 2 अरब डॉलर का हो सकता है. मर्जर के बाद Sony की पूंजी को स्पोर्ट्स समेत दूसरे प्रीमियम कंटेंट निवेश को प्राथमिकता दी जाएगी.

आने वाले समय में भारत में टीवी और डिजिटल का मार्केट और भी बड़ा होगा. एक कंपनी के तौर पर Zee अपनी डिजिटल इंडस्ट्री को और बेहतर करने के लिए लीनियर टीवी में निवेश करती रहेगी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.