सिर्फ 20 रुपए में मिल रहा है दिल्ली और मुंबई में आलीशान कमरा, IRCTC का भी है भरोसा

अगर आपकी ट्रेन कोहरे की वजह से लेट है तो आप रेलवे के रिटायरमेंट रूम को मात्र 20 रुपये में बुक कर सकते हैं.

नेहा दुबे | Updated: Jan 18, 2023, 01:01 PM IST

1

आप भारतीय रेलवे के रिटायरमेंट रूम में रह सकते हैं. आपको 20 रुपये से 40 रुपये के मामूली शुल्क का भुगतान करने के लिए कहा जाएगा. आप यहां 48 घंटे तक रह सकते हैं.

2

भारतीय रेलवे के रिटायरमेंट रूम में रहने के लिए आपके पास कंफर्म टिकट और पीएनआर नंबर होना जरूरी है.

3

इन कमरों को दिल्ली, मुंबई और चेन्नई जैसे बड़े स्टेशनों के लिए  रेलवे की वेबसाइटों पर बुक किया जा सकता है. इन कमरों को बुक करने के लिए आपको //www.rr.irctctourism.com/#/home पर जाना होगा. RAC टिकट धारक भी भारतीय रेलवे के रिटायरमेंट रूम में रह सकते हैं.

4

एक पीएनआर नंबर से केवल एक ही कमरा बुक किया जा सकता है. पहले आओ पहले पाओ के आधार पर कमरे आवंटित किए जाएंगे.

5

बुकिंग के बाद आपसे आपके पहचान के दस्तावेज मांगे जाएंगे जिन्हें आपको देना होगा.