सिर्फ 20 रुपए में मिल रहा है दिल्ली और मुंबई में आलीशान कमरा, IRCTC का भी है भरोसा

अगर आपकी ट्रेन कोहरे की वजह से लेट है तो आप रेलवे के रिटायरमेंट रूम को मात्र 20 रुपये में बुक कर सकते हैं.

भारतीय रेलवे (IRCTC) अपने यात्रियों को बहुत सारी सेवाएं प्रदान करता है. हालांकि आम तौर पर लोग इनके बारे में नहीं जानते हैं. मसलन, क्या आप जानते हैं कि दिल्ली, मुंबई और चेन्नई जैसे रेलवे स्टेशनों पर आपको महज 20-40 रुपये में किराए पर कमरा मिल सकता है? तो आइए जानते हैं कैसे आप इस खबर का फायदा उठा सकते हैं.  कोहरे के कारण कई बार ट्रेनें (Indian Railway) लेट हो जाती हैं या रद्द हो जाती हैं. इसकी वजह से दूसरे शहर जाने वाले लोगों को परेशानी होती है. कई लोग अपनी ट्रेनों के इंतजार में ठंड, गर्मी और बारिश जैसे मौसम का सामना करने को मजबूर होते हैं. कभी-कभी खराब मौसम के कारण ट्रेनें 7-8 घंटे से अधिक लेट हो जाती हैं. कई लोग खुद को भीषण ठंड से बचाने के लिए पैसे की कमी होने की वजह से होटल में कमरा तक नहीं ले पाते हैं.

20 रुपये में कमरा करें बुक

आप भारतीय रेलवे के रिटायरमेंट रूम में रह सकते हैं. आपको 20 रुपये से 40 रुपये के मामूली शुल्क का भुगतान करने के लिए कहा जाएगा. आप यहां 48 घंटे तक रह सकते हैं.

कंफर्म टिकट पर रिटायरमेंट रूम कर सकते हैं बुक

भारतीय रेलवे के रिटायरमेंट रूम में रहने के लिए आपके पास कंफर्म टिकट और पीएनआर नंबर होना जरूरी है.

रेलवे की वेबसाइट से भी कर सकते हैं बुक

इन कमरों को दिल्ली, मुंबई और चेन्नई जैसे बड़े स्टेशनों के लिए  रेलवे की वेबसाइटों पर बुक किया जा सकता है. इन कमरों को बुक करने के लिए आपको //www.rr.irctctourism.com/#/home पर जाना होगा. RAC टिकट धारक भी भारतीय रेलवे के रिटायरमेंट रूम में रह सकते हैं.

एक PNR पर एक कमरा होगा बुक

एक पीएनआर नंबर से केवल एक ही कमरा बुक किया जा सकता है. पहले आओ पहले पाओ के आधार पर कमरे आवंटित किए जाएंगे.

रूम बुक के लिए पहचान पत्र देना होगा

बुकिंग के बाद आपसे आपके पहचान के दस्तावेज मांगे जाएंगे जिन्हें आपको देना होगा.