Stocks to Buy Today: ये स्टॉक्स दिलवा सकते हैं 61% तक मुनाफा, देखें पूरी लिस्ट

Stocks to Buy Today: शेयर बाजार में लगातर गिरावट आने के बाद भी कुछ ऐसे शेयर हैं जो निवेशकों को मालामाल कर रहे हैं.

शेयर बाजार में लगातार गिरावट की वजह से अब निवेशक धीरे-धीरे मार्केट से निकलने लगे हैं. कल इसका असर SIP पर भी देखने को मिला जिसके बाद स्टॉक मार्केट में निवेशकों को चिंतित देखा गया. हालांकि यहां हम कुछ ऐसे ही स्टॉक्स की लिस्ट दे रहे हैं जो आपको 61 प्रतिशत तक का मुनाफा दे सकते हैं. आइए जानते हैं कौन से हैं ये शेयर.

Metropolis healthcare Ltd

ब्रोकरेज फर्म BNP Paribas ने Metropolis healthcare Ltd के स्टॉक में निवेशकों को निवेश की सलाह दी है.  ब्रोकरेज फर्म ने इसके लिए प्रति शेयर टारगेट प्राइस 2,054 रुपये रखा है. 21 जून 2022 को शेयर का भाव 1,449.50 रुपये रहा. अगर निवेशक इसमें निवेश करते हैं तो उन्हें लगभग 24 प्रतिशत का मुनाफा होगा.

Apollo Tyres Limited

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने Apollo Tyres Limited के स्‍टॉक पर खरीदारी की सलाह दी है. इसके प्रति शेयर के लिए टारगेट प्राइस 265 रुपये का रखा गया है. 21 जून 2022 को इसके शेयर का भाव 178.55 रुपये रहा. निवेशकों को आज इस शेयर में निवेश करना चाहिए. ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि इसमें 49 प्रतिशत तक का मुनाफा हो सकता है.

Affle (India) Ltd

ब्रोकरेज फर्म आनंद राठी ने Affle (India) Ltd के शेयर में निवेशकों को निवेश की सलाह दी है. ब्रोकरेज फर्म ने इसके लिए प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1,220 रुपये रखा है. 21 जून 2022 को शेयर का भाव 958 रुपये रहा. अगर निवेशक इसमें निवेश करते हैं तो उन्हें लगभग 26 प्रतिशत का मुनाफा होगा.

Redington (India) Ltd

ब्रोकरेज फर्म DAM Capital ने Redington (India) Ltd के स्टॉक में निवेशकों को निवेश की सलाह दी है.  ब्रोकरेज फर्म ने इसके लिए प्रति शेयर टारगेट प्राइस 183 रुपये रखा है. 21 जून 2022 को शेयर का भाव 114.75 रुपये रहा. अगर निवेशक इसमें निवेश करते हैं तो उन्हें लगभग 62 प्रतिशत का मुनाफा होगा.

NOCIL Ltd

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने NOCIL Ltd के स्‍टॉक पर खरीदारी की सलाह दी है. इसके प्रति शेयर के लिए टारगेट प्राइस 306 रुपये का रखा गया है. 21 जून 2022 को इसके शेयर का भाव 237.90 रुपये रहा. निवेशकों को आज इस शेयर में निवेश करना चाहिए. ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि इसमें 26 प्रतिशत तक का मुनाफा हो सकता है.

(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार एक जोखिम भरा निवेश है. डीएनए हिंदी इनकी कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है. अपने एडवाइजर से सलाह लेने के बाद ही इसमें निवेश करें.)