Air Tickets Booking: बेहद कम दाम पर मिल रहा है फ्लाइट टिकट, जानें नया रूल

Written By नेहा दुबे | Updated: Oct 12, 2022, 02:11 PM IST

Flight Air Fare

Air Tickets Booking: बेहद कम दाम पर फ्लाइट टिकट मिल रहा है. आइए जानते हैं कैसे?

डीएनए हिंदी: अगर आपका भी आने वाले दिनों में हवाई यात्रा करने का प्लान है या आप भी कहीं घूमने की सोच रहे हैं तो उससे पहले जान लें कि 31 अगस्त 2022 के बाद से आपको सस्ती फ्लाइट टिकट (Flight Tickets) मिल सकती है. आपको बता दें कि घरेलू हवाई यात्रा (Indian Airlines) के किराए पर लगाई गई प्राइस कैप हटा दी गई है जिसका सीधा फायदा ग्राहकों को हो सकता है.

कंपनियां ला सकती हैं सस्ते ऑफर

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घरेलू एयरलाइन कंपनियां फ्लाइट के किराए पर से प्राइस कैप हटने के बाद ग्राहकों के लिए स्पेशल एयर ऑफर ला सकती हैं. कोरोना के कारण घरेलू विमानन क्षेत्र बुरी तरह प्रभावित हुआ है लेकिन अब स्थिति में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है.

प्रतिबंध 27 महीने के लिए लगाया गया है

नागरिक उड्डयन मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, बाजार के हालात को देखते हुए घरेलू किराए पर लगने वाले फेयर बैंड को हटाने का फैसला किया गया है. यह प्रतिबंध पिछले 27 महीने से लगा हुआ है लेकिन 31 अगस्त को इसे हटा लिया गया है.

क्या हवाई यात्रा होगी सस्ती?

फेस्टिव सीजन शुरू हो चुका है जिसकी वजह से कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए सस्ते हवाई सफर का ऑफर दे सकती हैं. उम्मीद की जा रही है कि आने वाले समय में ग्राहकों को सस्ते हवाई टिकट मिल सकते हैं. आपको बता दें कि पिछले कई महीनों से लगाए गए प्राइस कैप के चलते कंपनियां टिकट की कीमतों में बहुत ज्यादा बदलाव नहीं कर पाई थीं.

यह भी पढ़ें:  Life Certificate: अब आप घर बैठे कभी भी जमा कर सकते हैं अपना जीवन प्रमाण पत्र

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.