डीएनए हिंदी: Amazon में अगर नौकरी करने की सोच रहे हैं तो बता दें कि एमेजॉन ने नए कर्मचारियों की भर्ती पर रोक लगा दी है. एमेजॉन ने खराब आर्थिक हालात का हवाला देते हुए बताया कि वह अपने कॉरपोरेट वर्कफोर्स के लिए फिलहाल हायरिंग नहीं कर रही है.
एमेजॉन में सीनियर वाइस प्रेसिडेंट बेथ गलेटी ने बताया कि "हमारा मानना है कि भर्तियों पर यह रोक अगले कुछ महीनों तक जारी रहेगी. इकोनॉमी में अभी जैसी चीजें दिख रही हैं उस पर हमारी नजर बनी रहेगी. हमारा मानना है कि बिजनेस एडजस्टमेंट बुद्धिमानी है."
गलेटि ने बताया कि कंपनी कुछ समय पहले से ही बिजनेसेज में हायरिंग पर रोक लगा चुकी है. हालांकि कंपनी अगले साल कुछ भर्तियां करेगी.
भारत सहित दुनिया के कई देशों पर आर्थिक मंदी का असर देखने को मिल रहा है. महंगाई बढ़ने की वजह से लोगों के आम जीवन पर इसका असर पड़ता दिख रहा है. ऐसे में लोग जरूरी खर्चों पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं. ऐसी हालत में एमेजॉन (Amazon) के नए CEO Andy Jassy ने कॉस्ट घटाने का फैसला किया है. यानी अब इस साल के अंत तक कंपनी में कोई हायरिंग नहीं होगी जो कि काफी चौंकाने वाला फैसला है.
फिलहाल गलेटी ने हायरिंग पर रोक लगाने की जानकारी कंपनी के कर्मचारियों को दे दी है और उसके बाद इसे कंपनी के ब्लॉग पर पब्लिश की गई है. इस ब्लॉग में बताया गया है कि कंपनी ने कुछ हफ्ते से कई बिजनेसेज़ में हायरिंग करनी बंद कर दी है.
हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि हायरिंग पर यह रोक सिर्फ अमेरिका के लिए ही है या अन्य देशों पर भी लागू है. एमेजॉन एक ग्लोबल ब्रांड है और यह ई कॉमर्स बिजनेस भारत सहित कई देशों में मौजूद है. भारत में इसका मुकाबला फ्लिपकार्ट (Flipkart) से है. एमेजॉन ई-कॉमर्स बिजनेस करने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी है.
यह भी पढ़ें:
FD Rates Hike: इन बैंकों ने शुरू की नई FD स्कीम, बढ़ाई ब्याज दरें
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.