Aramco ने Apple को छोड़ा पीछे, बनी दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी

Written By नेहा दुबे | Updated: May 12, 2022, 01:44 PM IST

अरामको

अब तक ऐप्पल दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी थी लेकिन अब इसे पीछे छोड़ कर सऊदी अरब की अरामको दुनिया की सबसे वैल्युएबल कंपनी बन गई है.

डीएनए हिंदी: ऐप्पल को पीछे छोड़कर सऊदी अरब (Saudi Arabia) के स्वामित्व वाली तेल कंपनी अरामको (Aramco) अब दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी (Worlds Most Valuable Company) बन गई है. अरामको ने ऐप्पल (Apple) से खिताब छीनकर पहले पायदान पर अपनी जगह बना ली है. मालूम हो कि इससे पहले ऐप्पल दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी के तौर पर जानी जाती थी. आइये जानते हैं अरामको दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी कैसे बनी?

अरामको दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी कैसे बनी?

दरअसल पिछले कुछ समय में दुनिया में तेजी के साथ तेल की कीमतों (Crude Oil) में वृद्धि हुई है. इस वृद्धि का असर तेल की कंपनियों पर पड़ा है जिसकी वजह से ऑयल सेक्टर के स्टॉक्स में तेजी और टेक इंडस्ट्री के शेयरों में भारी गिरावट दर्ज की गई है. तेल इंडस्ट्री के शेयरों में तेजी का असर सऊदी तेल कंपनी अरामको को मिला जिसकी वजह से आज यह दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी बनकर उभरी है.

मालूम हो कि सऊदी अरब की गवर्नमेंट पेट्रोलियम और नेचुरल गैस कंपनी अरामको दुनिया की सबसे बड़ी ऑयल प्रोडक्शन कंपनी के तौर पर जानी जाती है. बावजूद इसके अभी तक अरामको सबसे मूल्यवान कंपनी नहीं थी. मिडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बुधवार को बाजार बंद होने के बाद Aramco का मार्केट कैप 2.426 ट्रिलियन डॉलर पहुंच गया. वहीं Apple का मार्केट कैप 2.415 ट्रिलियन डॉलर पर आ गया है. मार्केट कैप में आगे निकलने की वजह से अरामको दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी बन गई.

Apple के शेयर में गिरावट

अप्रैल महीने के ब्यापारिक आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो सऊदी कंपनी के शेयर में तेजी के साथ इजाफा हुआ है. वहीं Apple के शेयर में काफी गिरावट दर्ज की गई है. मालूम हो कि सऊदी अरामको सरकार द्वारा रेगुलेटेड एक यूनिट है. रियाद स्टॉक एक्सचेंज (Saudi Stock Exchange) में कारोबार करने वाले सऊदी अरामको के शेयर इस साल की शुरुआत से 27 प्रतिशत चढ़कर 46 रियाल यानी 12.26 डॉलर की नई ऊंचाई पर पहुंच गए हैं.

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

यह भी पढ़ें: 
Tata Group ला रही बैटरी कंपनी, देश-विदेश में होगा बिजनेस