Ashneer Grover अपने स्टार्टअप के लिए जुटा रहे 300 मिलियन डॉलर का फंड, क्या है पूरी योजना

नेहा दुबे | Updated:Jun 16, 2022, 11:26 AM IST

अशनीर ग्रोवर स्टार्टअप के लिए जुटाएंगे फंड

BharatPe के सह-संस्थापक अशनीर ग्रोवर बिजनेस में नई पारी खेलने की तैयारी में हैं.

डीएनए हिंदी: भारतपे के को-फाउंडर और पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) अपनी कंपनी से बाहर निकलने के बाद एक नया बिजनेस शुरू करने की योजना बना रहे हैं. वह अपने अघोषित उद्यम के लिए करीब 300 करोड़ डॉलर जुटाने के लिए निजी इक्विटी कंपनियों के कांटेक्ट में है. ग्रोवर ने अपने ट्वीट के जरिए स्टार्टअप (Startup) की दुनिया में दोबारा प्रवेश करने के बारे में संकेत कर दिया है. ग्रोवर ने बुधवार को ट्वीट किया, "आज, मैं 40 साल का हो गया हूं. कुछ लोग कहेंगे कि मैंने एक पूर्ण जीवन जिया है और सबसे अधिक चीजों का अनुभव किया है. पीढ़ियों के लिए मूल्य बनाया है. मेरे लिए, यह अभी भी अधूरा काम है." 

कंपनी में विवाद 

शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) में इन्वेस्टर्स के पैनल में आने के बाद अशनीर ग्रोवर को हर घर में पहचान मिल गई है. बता दें कि अशनीर ग्रोवर को कोटक महिंद्रा (Kotak Mahindra) के एक कर्मचारी के साथ आक्रामक लहजे में बात करने के बाद जनवरी में जबरन छुट्टी पर भेज दिया गया था. बाद में उन पर और उनकी पत्नी माधुरी जैन (Madhuri Jain) पर भारतपे (BharatPe) के प्रबंधन के दौरान वित्तीय अनियमितताओं का आरोप लगाया गया था. सार्वजनिक विवाद के बाद दोनों ने कंपनी के आधिकारिक पदों को छोड़ दिया. हालांकि ग्रोवर के पास अभी भी फिनटेक कंपनी में करीब 8.5 फीसदी हिस्सेदारी है.

साल 2021 में ग्रोवर की लीड में भारतपे यूनिकॉर्न कंपनी बनकर उभरी थी. बता दें कि किसी कंपनी का वैल्यूएशन 1 अरब डॉलर से ज्यादा होने पर उसे यूनिकॉर्न कहा जाता है.

फंड जुटाने की कर रहे तैयारी

मिडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ग्रोवर अपनी नई कंपनी शुरू करने के लिए अपनी निजी संपत्ति का इस्तेमाल कर सकते हैं और स्टार्टअप को फंड करने के लिए भारतपे में अपनी हिस्सेदारी का एक हिस्सा भी बेच सकते हैं. वह पहले ही अपने बिजनेस के संबंध में छह निवेशकों से मिल चुके हैं. स्टार्टअप को लेकर ग्रोवर फिलहाल अमेरिका में हैं.

यह भी पढ़ें:  Hot Stocks: ये शेयर दिलाएंगे बेहतर मुनाफा, 51% तक मिल सकता है फायदा

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Ashneer Grover Ashneer Grover Education BharatPe Startup