BSNL Govt Jobs 2022: बीएसएनएल में बिना परीक्षा के नौकरी पाने का सुनहरा मौका, जानें वेतन और चयन प्रक्रिया

नेहा दुबे | Updated:Jul 06, 2022, 11:42 AM IST

BSNL Govt Jobs 2022

BSNL Govt Jobs 2022: बीएसएनएल में स्नातकों के लिए नौकरी का अवसर है. बीएसएनएल ने अपने हरियाणा सर्कल में अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इस एक साल के अप्रेंटिसशिप के दौरान हर महीने स्टाइपेंड भी मिलेगा.

डीएनए हिंदी: भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने हरियाणा टेलीकॉम सर्कल में अपरेंटिस की भर्ती की घोषणा की है. बीएसएनएल (Bharat Sanchar Nigam Limited) की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक अपरेंटिस के कुल 44 वैकेंसी हैं. यह अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग सेल्स एंड मार्केटिंग और CM/CFA/EB में होगी. उम्मीदवारों को NATS पोर्टल https://portal.mhrdnats.gov.in/ पर जाकर आवेदन करना होगा. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 19 जुलाई 2022 है.


नोटिस के मुताबिक यह अप्रेंटिसशिप एक साल के लिए है. इस दौरान हर महीने वजीफा (stipend) भी मिलेगा. साथ ही नोटिस में यह भी कहा गया है कि जो उम्मीदवार किसी संस्थान में अप्रेंटिसशिप कर रहे हैं या कर चुके हैं वे आवेदन करने के पात्र नहीं हैं.

बीएसएनएल अपरेंटिस भर्ती 2022 शैक्षिक योग्यता


उम्मीदवारों के पास किसी भी स्ट्रीम में स्नातक (Technical/Non-Technical) और डिप्लोमा होना चाहिए.

अपरेंटिस का स्टाइपेंड


बीएसएनएल में अप्रेंटिसशिप के दौरान हर महीने 8000 रुपये स्टाइपेंड दिया जाएगा.

अप्रेंटिसशिप भर्ती के लिए आयु सीमा 2022


उम्मीदवारों की आयु अधिकतम 25 वर्ष होनी चाहिए. वहीं एससी को 5 साल, ओबीसी को 3 साल की छूट मिलेगी.

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर होगा. उनकी योग्यता परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट बनाई जाएगी.

यह भी पढ़ें :  Cryptocurrency में आज उठा-पटक का दौर, जानिए क्या है किसका रेट?

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Appraisal hike in salary sarkari naukari government jobs government job